14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में 24,973 बोतल विदेशी शराब बरामद

मुंगेर के महुली व जमालपुर के मुंगरौड़ा से पूर्व शराब अनुज्ञप्तिधारी ने स्टॉक कर रखा था शराब मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में मुंगेर पुलिस ने 24 घंटे की विशेष छापेमारी अभियान में जहां 24,973 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की है. एसपी आाशीष भारती ने बताया कि बुधवार से शुरू हुई […]

मुंगेर के महुली व जमालपुर के मुंगरौड़ा से पूर्व शराब अनुज्ञप्तिधारी ने स्टॉक कर रखा था शराब

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में मुंगेर पुलिस ने 24 घंटे की विशेष छापेमारी अभियान में जहां 24,973 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की है. एसपी आाशीष भारती ने बताया कि बुधवार से शुरू हुई छापेमारी गुरुवार तक की गयी. इस दौरान तीन कुएं को भी सील किया गया है. इसमें भारी संख्या में शराब की बोतल छुपा कर रखा गया है. ये सभी शराब पूर्व के अनुज्ञप्तिधारी महुली निवासी किशोर यादव की है.
मुंगेर में 24,973 बोतल…
वहीं जमालपुर के मुगरौड़ा में छापेमारी कर 1400 देसी शराब की बोतल बरामद की गयी. शराबबंदी के खिलाफ मुंगेर पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
स्टॉक करके रखा गया था
एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महुली गांव में बड़े पैमाने पर शराब का स्टॉक कर रखा गया है. जिसे जिले के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई की जाती है. मुंगेर पुलिस की टीम ने बुधवार की शाम महुली गांव में छापेमारी की. पुलिस ने महुली के नवल मंडल, गुड्डु तांती, धर्मेंद्र कुमार, अर्जुन तांती, ब्रह्मदेव तांती एवं विष्णुदेव तांती के घर में सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया. जबकि बेला देवी एवं संजय कुमार तांती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
अनुमानित मूल्य एक करोड़ रुपये
उन्होंने बताया कि छापेमारी में मेकडबल ब्रांड के 180 एमएल के 488 कार्टून बरामद किये गये. जिसमें 23,435 बोतल शराब के थे. जबकि 375 एमएल के 74 कार्टून बरामद किये गये. जिसमें 1538 बोतल थे.
यानी 4795 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. जिसकी कालाबाजारी में वर्तमान मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. उन्होंने बताया कि ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने मुगरौड़ा गांव के पूर्व अनुज्ञप्तिधारी कुंदन कुमार के घर के अहाते से देसी शराब की 1400 बोतल बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें