21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद का ऑपरेशन

48 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद का ऑपरेशन तारापुर : जय बाबा भोलेनाथ सेवा संस्थान के बैनर तले तारापुर में तीन दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया गया. जय बाबा बैद्यनाथ आंख अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजेश रंजन ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर 48 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया. संस्था द्वारा चश्मा, दवा […]

48 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद का ऑपरेशन तारापुर : जय बाबा भोलेनाथ सेवा संस्थान के बैनर तले तारापुर में तीन दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया गया. जय बाबा बैद्यनाथ आंख अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजेश रंजन ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर 48 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया. संस्था द्वारा चश्मा, दवा भी मुक्त में दिया गया. चावल, चुड़ा, घी, काजू, किसमिस, तिलकुट भी मरीजों को उपलब्ध कराया गया. स्वामी ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि हम ईश्वर की आराधना मानव की सेवा करके कर सकते हैं. शिविर को सफल बनाने में कैलाश साह, दामोदर साह, रामप्रकाश केशरी, विमल चौधरी, मो. मोजाहिद ने मुख्य भूमिका अदा की. ————————-पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व विधायक तारापुर : तारापुर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता नारायण यादव की प्रथम पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके निवास स्थान हरपुर में मनाया गया. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के स्तर को सुधारने के प्रति हमेशा प्रयत्नशील रहे. इनके द्वारा बनाये गये तारापुर के विकास का रोड मैप पर अगर कार्य हो तो तारापुर का चहुमुंखी विकास होगा. मौके पर उनके चिकित्सक पुत्र डॉ धर्मवीर भारती, जदयू नेता कर्मवीर भारती, तारापुर आरएस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र कुमार सिंह, डॉ नागेंद्र साहा, शिव सेना के राज्य उप प्रमुख गोपाल कृष्ण वर्मा, कृष्णानंद चौधरी, संजय यादव, शंभु शरण चौधरी, भाजपा के जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें