सुकन्या समृद्धि योजना : लक्ष्य एक लाख, उपलब्धि मात्र 5105 फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : प्रधान डाकघर मुंगेर प्रतिनिधि : मुंगेर ————-केंद्र सरकार द्वारा बालिका संवर्धन के लिए चलायी गयी महत्वपूर्ण योजना मुंगेर डाक प्रमंडल के मुंगेर, जमुई, लखीसराय व शेखपुरा जिले में लक्ष्य से काफी दूर है. चालू वित्तीय वर्ष के लिए सरकार ने एक लाख खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है. जबकि अबतक इन चारों जिलों में मात्र 5105 खाते खुले हैं. जाहिर है कि यह योजना यहां पूरी तरह फ्लॉप हो रही. क्या है सुकन्या समृद्धि योजना 10 साल तक की लड़कियों के लिए प्रधानमंत्री ने ” बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ” अभियान के तहत लघु बचत योजना शुरू की. इसमें न्यूनतम राशि 1000 रुपये एवं अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. जिसमें 9.2 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलना है. साथ ही यह राशि आयकर मुक्त है. बेटी का उम्र 21 वर्ष होने पर यह राशि निकाली जायेगी. एक हजार रुपये में खुलेगा खाता सुकन्या समृद्धि योजना के तहत शून्य बैलेंस पर खाता खोला जा रहा है. जिसमें प्रथम जमा की राशि कम से कम एक हजार करना है. हर वर्ष न्यूनतम एक हजार और अधिकतम डेढ़ लाख खाते में जमा कर सकते हैं. यदि किसी वर्ष खाते में न्यूनतम राशि जमा नहीं होती है तो न्यूनतम जमा राशि एक हजार रुपये पर 50 रुपये दंड का भी प्रावधान है. कैसे खुलेगा खाता डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना का फार्म भर कर डाकघर में ही जमा करना है. फार्म के साथ बच्चे का आयु प्रमाण पत्र, उनके अभिभावक का वोटर आइडी प्रूफ एवं दो पासपोर्ट साइज का फोटो दिया जाना है. तब जाकर इस योजना का लाभ लाभुकों को मिलना प्रारंभ हो जायेगा. 14 साल तक जमा करना है राशि इसके तहत माता पिता को खाता खुलने से लेकर 14 साल तक पैसा जमा करना होगा. जिस दिन बच्ची का उम्र 21 वर्ष पूरा हो जायेगा उस बचत व्याज सहित पूरी रकम निकाली जा सकती है. अगर लड़की की शादी 14 वर्ष तक अंशदान या 21 वर्ष पर खाते की परिपक्वता से पहले ही होती है तो खाता बंद कर दिया जायेगा. लेकिन शादी के समय लड़की की उम्र 18 वर्ष हो जाने पर खाते में 50 फीसदी राशि निकालने का अधिकार दिया जायेगा. मात्र 5105 का ही खुल पाया खाता डाक विभाग सरकार की महत्वपूर्ण इकाई है. जिसकी पहुंच हर गांव स्तर तक है. बावजूद डाक प्रमंडल मुंगेर लक्ष्य को पूरा करने में फ्लॉप साबित हो रही. डाक विभाग के 435 डाक घरों में खाता खोला जा रहा है. इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 के 5 जनवरी तक मात्र 5105 बच्चियों का ही खाता खोला जा रहा है. जबकि लक्ष्य डाक विभाग को 2 लाख खाता खोलने का लक्ष्य दिया गया है. किस सबडिवीजन कितना खुला खातामुंगेर : 1333लखीसराय :1087जमुई : 945शेखपुरा : 1700 प्रचार प्रसार बना बाधक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है सुकन्या समृद्धि योजना. ताकि हर गरीब परिवार अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से कर सके. लेकिन इसमें सबसे बड़ा बाधक प्रचार-प्रसार का अभाव होना है. क्योंकि लोग अब तक इस योजना के बारे में पूरी तरह जागरूक नहीं हो पाया. सरकारी स्तर पर अगर गांव-गांव इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाय तो हो सकता है कि योजना का लाभ हर परिवार को मिल सके. बेटियों के प्रति परिजन बने उदार डाक अधीक्षक जेपी सिंह ने कहा कि बेटियों के प्रति माता-पिता एवं परिजन को उदार बनना होगा. डाक विभाग की शाखा गांव-गांव तक है. लोगों को कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है. वे सीधे डाकघर की किसी शाखा में खाता खुलवा सकता है.
BREAKING NEWS
सुकन्या समृद्धि योजना : लक्ष्य एक लाख, उपलब्धि मात्र 5105
सुकन्या समृद्धि योजना : लक्ष्य एक लाख, उपलब्धि मात्र 5105 फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : प्रधान डाकघर मुंगेर प्रतिनिधि : मुंगेर ————-केंद्र सरकार द्वारा बालिका संवर्धन के लिए चलायी गयी महत्वपूर्ण योजना मुंगेर डाक प्रमंडल के मुंगेर, जमुई, लखीसराय व शेखपुरा जिले में लक्ष्य से काफी दूर है. चालू वित्तीय वर्ष के लिए सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement