मुंगेर : मकर संक्रांति के त्योहार में अब मात्र तीन दिन शेष है. त्योहार को लेकर तिलबा-तिलकुट की बाजार सज चुकी है और जमकर खरीदारी हो रही है. शहर के दर्जनों स्थानों पर गया से कारीगर को मंगा कर तिलकुट बनाया जा रहा है और अपने घरों के साथ ही सगे संबंधियों के यहां सौगात भेज रहे हैं.
Advertisement
मकर संक्रांति को लेकर सजा तिलबा-तिलकुट का बाजार
मुंगेर : मकर संक्रांति के त्योहार में अब मात्र तीन दिन शेष है. त्योहार को लेकर तिलबा-तिलकुट की बाजार सज चुकी है और जमकर खरीदारी हो रही है. शहर के दर्जनों स्थानों पर गया से कारीगर को मंगा कर तिलकुट बनाया जा रहा है और अपने घरों के साथ ही सगे संबंधियों के यहां सौगात […]
सज गयी दुकान
मुंगेर शहर के गांधी चौक से लेकर शादीपुर, बेकापुर, कौड़ा मैदान में दर्जनों तिलकुट की दुकान सजी है. जहां प्रतिदिन हजारों की बिक्री हो रही. इसके साथ ही जमालपुर व बरियारपुर में भी तिलकुट की दुकानें सजी है. चूंकि गया का तिलकुट काफी प्रसिद्ध है इसलिए व्यवसायी गया से तिलकुट कारीगर को मंगा कर यहां उत्तम कोटि का खास्ता वाला तिलकुट बनवा रहे हैं.
लाखों का होगा कारोबार
इस बार जिले में लगभग एक करोड़ रुपये के तिलकुट का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. तिलकुट विक्रेता मनोज कुमार ने बताया कि जिले भर में लगभग 200 तिलकुट के वैसे व्यवसायी हैं, जो बाहर से कारीगर को मंगा कर तिलकुट तैयार करवाते हैं.
प्रत्येक व्यवसायी कम से कम एक लाख रुपये के लागत से अपना कारोबार कर रहे हैं. यह धंधा वैसे तो एक माह तक चलता है. किंतु मुख्य रूप से मकर संक्रांति के चार दिन पूर्व से बिक्री में तेजी आती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement