19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटर साइकिल के धक्के में महिला घायल

मोटर साइकिल के धक्के में महिला घायल फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : घायल महिला मुंगेर . पूरबसराय फाड़ी के समीप रविवार की सुबह मोटर साइकिल के धक्के में एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी. घायल महिला दिलावरपुर निवासी फिरोज की पत्नी निखत आरा है. प्राप्त समाचार के अनुसार पटना जाने के लिए महिला […]

मोटर साइकिल के धक्के में महिला घायल फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : घायल महिला मुंगेर . पूरबसराय फाड़ी के समीप रविवार की सुबह मोटर साइकिल के धक्के में एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी. घायल महिला दिलावरपुर निवासी फिरोज की पत्नी निखत आरा है. प्राप्त समाचार के अनुसार पटना जाने के लिए महिला अपने घर से निकली और पूरबसराय की ओर ऑटो पकड़ने के लिए चल पड़ी. जब वह पूरबसराय फांड़ी के समीप पहुंची तो तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकिल चालक ने उसे धक्का मार दिया. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया. 60 दिनों में 585 लोगों की हत्या मुंगेर . रालोसपा के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष रविकांत झा ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है अपराध का ग्राफ चरम पर पहुंच गया है. जिसे रोकने में नीतीश कुमार पूरी तरह से नाकाम है. बिहार में व्यवसायी, इंजीनियर सहित पुलिस के पदाधिकारियों की हत्या सरेआम हो रही है. 60 दिनों में 585 लोगों की हत्या अपराधियों ने की है. जो चिंता का विषय है. अपराध की ग्राफ देख आम जनता दहशत में आ गये है. जनता बेबस और लाचार हो गयी है. उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा देने की मांग मुंगेर . जमालपुर प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज यादव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर उच्च विद्यालय सिंधिया को प्लस टू का दर्जा देने की मांग की है. साथ ही विद्यालय में पांच नये कमरे का निर्माण, दो नये चापानल लगाने एवं शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने की मांग की है. प्रतियोगिता आयोजित मुंगेर . हाजीसुभान स्थित गुरुकुल विद्यालय में रविवार को स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यह प्रतियोगिता तीन चरणों में किया गया. जिसका अगला चरण 24 जनवरी को होगा. प्रधानाध्यापक मो जुवैद आलम ने कहा कि प्रतियोगिता का मकसद बच्चों के बीच कला के प्रति रुचि जगाना है. वहीं तरन्नुम ने बच्चों को कला के माध्यम से अपने मानसिक विकास की बात कही. मौके पर अफरोज, सरफराज, मंजर इमाम मौजूद थे. अनुदेशक संघ की बैठक मुंगेर . मुंगेर जिला अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक रविवार को स्थानीय पोलो मैदान में हुई. उसकी अध्यक्षता मणिकांत ने की. बैठक में कहा गया कि अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक का जो मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है उसकी सुनवाई 18 जनवरी को होनी है. बैठक में बाल मोहन कुमार, राजकुमार सिंह, चंद्रदेव यादव, साजदा बेगम, प्रेमलता रेणु मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें