अपराधी की पिस्तौल से चली गोली, हवलदार घायलजुबी बेल चौक की घटनापिस्तौल व कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : घायल हवलदार प्रतिनिधि, जमालपुर शहर के जुबली बेल चौक पर अपराधी के पिस्तौल से चली गोली से सदर बाजार फाड़ी के हवलदार केदार प्रसाद घायल हो गये. गोली उसके दाहिने पैर में लगी है. उन्हें इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने अपराधी निशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आधा दर्जन अपराधी के जमा होने की थी सूचनासदर बाजार स्थित एक चिकेन की दुकान पर आधा दर्जन अपराधी जमा होकर दुकानदार से चिकेन लेने को लेकर झंझट कर रहे थे. इसकी सूचना जब सदर बाजार फाड़ी पुलिस को मिली तो मौके पर हवलदार केदार प्रसाद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे व एक अपराधी को दबोच लिया. जबकि चार-पांच अन्य भागने में सफल रहे. पकड़े गये अपराधी निशांत कुमार के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल व आठ जिंदा कारतूस बरामद किया गया. निशांत छोटी केशोपुर हीरा लाल चौक का रहने वाला है. पुलिस गिरफ्त से भागने का कर रहा था प्रयासपुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि हवलदार केदार प्रसाद एक सिपाही के साथ गिरफ्तार अपराधी को रिक्शा से लेकर जमालपुर थाना जा रहा था. रिक्शा जब जुबली बेल चौक पर पहुंची तो गिरफ्तार युवक रिक्शा से कूद कर भागने का प्रयास करने लगा. उसे पकड़ने के दौरान अपराधी से बरामद लोडेड पिस्तौल नीचे गिरा और फायर हो गया. पिस्तौल से निकली गोली केदार प्रसाद के दाहिने पैर में लगी. इसमें वह घायल हो गये.
BREAKING NEWS
अपराधी की पस्तिौल से चली गोली, हवलदार घायल
अपराधी की पिस्तौल से चली गोली, हवलदार घायलजुबी बेल चौक की घटनापिस्तौल व कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : घायल हवलदार प्रतिनिधि, जमालपुर शहर के जुबली बेल चौक पर अपराधी के पिस्तौल से चली गोली से सदर बाजार फाड़ी के हवलदार केदार प्रसाद घायल हो गये. गोली उसके दाहिने पैर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement