23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनामी अपराधी रामगुलाम यादव गिरफ्तार

मुंगेर : मुंगेर और खगड़िया के दियारा क्षेत्र का आतंक व 25 हजार के इनामी अपराधी रामगुलाम यादव को पुलिस ने सोमवार तड़के धरहरा के औड़ा बगीचा गांव से गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. पिछले सात वर्षों से इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का अभियान […]

मुंगेर : मुंगेर और खगड़िया के दियारा क्षेत्र का आतंक व 25 हजार के इनामी अपराधी रामगुलाम यादव को पुलिस ने सोमवार तड़के धरहरा के औड़ा बगीचा गांव से गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. पिछले सात वर्षों से इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का अभियान चल रहा था.

हाल ही में एसपी ने इसके इनाम की राशि 50 हजार रुपये करने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय को की थी. बहनोई के घर रह रहा थाएसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि रामगुलाम की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टास्क फोर्स द्वारा की गयी है.

पुलिस को सूचना थी कि वह अपने बहनोई धरहरा के औड़ा बगीचा निवासी क्षत्री यादव के घर रह रहा है. मुफस्सिल इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मुफस्सिल, जमालपुर, वासुदेवपुर व धरहरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि रामगुलाम यादव पर मुंगेर व खगड़िया जिले में दर्जन भर हत्या, अपहरण, डकैती, लूट व रंगदारी के मामले दर्ज हैं.

दर्जनों मामले हैं दर्जउन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में रामगुलाम ने अपने साथियों के साथ मिल कर तौफिर में पिंटू यादव व विपिन कुमार यादव की हत्या कर दी थी. जबकि खगड़िया सोनवर्षा के रंधीर यादव का अपहरण कर बाद में उसकी हत्या की थी. इतना ही नहीं उसी वर्ष जब मुफस्सिल के तत्कालीन थानाध्यक्ष भुनेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तौफिर दियारा में छापेमारी की थी तो इसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए अपने एक साथी को जहां पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया था

बल्कि खुद भी फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले के मुफस्सिल एवं खगड़िया जिले के गोगरी, महेशखूंट व मानसी थाने में इसके विरुद्ध रंगदारी व हत्या के कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने कहा कि यह दियारा क्षेत्र में आतंक स्थापित किये हुए है और किसानों का लगभग एक सौ बीघा जमीन जबरन जोत रहा है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें