शादीसुदा सूरज ने नबालिग से रचायी शादी अपहरण का मामला है दर्ज, पुलिस दबाव के कारण लौटी लड़की मुंगेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के दलहट्टा से 30 नवंबर को अपहृत लड़की ज्योति (काल्पनिक नाम) बड़े ही नाटकीय ढंग से सोमवार को वासुदेवपुर ओपी पहुंच गयी. इस मामले में राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा मुंगेर के पुलिस अधीक्षक को लगातार लड़की के बरामदगी के निर्देश दिये जा रहे थे. ज्योति के लौटने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है. शहर के दलहट्टा निवासी सूरज यादव ने पड़ोस की एक भोली भाली लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसा कर 30 नवंबर को भगा ले गया. इस मामले में युवती के पिता अरविंद कुमार ने कोतवाली थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसमें दलहट्टा के सूरज यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. लड़की की बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इधर सोमवार को सूरज यादव उसे मुंगेर छोड़ कर खुद फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक के समक्ष ज्योति ने कहा कि वह सूरज के साथ स्वेच्छा से गयी थी और एक दिसंबर को सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर में ब्याह रचाई. इधर पुलिस लड़की के मेडिकल जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. साथ ही मंगलवार को न्यायालय में दंड प्रक्रिया संहिता 164 के तहत उसका बयान दर्ज करायेगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूरज यादव शादीशुदा है. पांच वर्ष पूर्व ही हेरूदियारा में उसकी शादी हुई थी. बहरहाल लड़की के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
BREAKING NEWS
शादीसुदा सूरज ने नबालिग से रचायी शादी
शादीसुदा सूरज ने नबालिग से रचायी शादी अपहरण का मामला है दर्ज, पुलिस दबाव के कारण लौटी लड़की मुंगेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के दलहट्टा से 30 नवंबर को अपहृत लड़की ज्योति (काल्पनिक नाम) बड़े ही नाटकीय ढंग से सोमवार को वासुदेवपुर ओपी पहुंच गयी. इस मामले में राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा मुंगेर के पुलिस अधीक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement