सरकार के गुजरने को लेकर जुबली चौक पर नहीं लगा जाम फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : अधिकारियों के आगमन पर नहीं दिखे जुबली वेल चौक पर ऑटो प्रतिनिधि : जमालपुरसमीपवर्ती प्रखंड धरहरा में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जमालपुर धरहरा सड़क मार्ग पर जाम नहीं लगा. अमूमन जुबली वेल चौक पर ऑटो चालकों की मनमानी से राहगीर परेशान रहते हैं. परंतु बुधवार को लोगों ने राहत की सांस ली.धरहरा में आयोजित कार्यक्रम की सूचना पर पुलिस प्रशासन प्रात: से ही पूरी तरह चौकस दिखी. जिला के तमाम सीनियर अधिकारियों के गुजरने की संभावना को देखते हुए जुबली वेल चौक एवं स्टेशन चौक को खाली रखा गया था. हालांकि स्टेशन के बाद लोको रोड में कुछ खास व्यवस्था नहीं की गई थी, परंतु कानों कान जुबली वेल चौक व स्टेशन चौक के खाली रखने की सूचना पर यहां के दुकानदार भी अपनी तरह से सावधानी बरतते देखते गये. उल्लेखनीय है कि जुबली वेल चौक पर यातायात पुलिस की व्यवस्था के बावजूद ऑटो चालकों के मनमानी के कारण वहां ऑटो स्टैंड जैसा दृश्य दिन भर नजर आता है. जिसको लेकर कई बार प्रबुद्ध लोगों ने आवाज भी उठाई है. परंतु कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हो पायी. उधर बुधवार को जुबली वेल चौक की स्थित देख कर कई राहगीरों ने मामले को समझा कर कहा कि काश प्रतिदिन ऐसा ही कार्यक्रम हो ताकि चौक पर जाम तो नहीं लगे.
BREAKING NEWS
सरकार के गुजरने को लेकर जुबली चौक पर नहीं लगा जाम
सरकार के गुजरने को लेकर जुबली चौक पर नहीं लगा जाम फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : अधिकारियों के आगमन पर नहीं दिखे जुबली वेल चौक पर ऑटो प्रतिनिधि : जमालपुरसमीपवर्ती प्रखंड धरहरा में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जमालपुर धरहरा सड़क मार्ग पर जाम नहीं लगा. अमूमन जुबली वेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement