अध्यात्म से ही पूरे विश्व में होगी शांति स्थापित : राधे बाबा फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : प्रवचन देते स्वामी राधे बाबा प्रतिनिधि : जमालपुरसंतमत सत्संग आश्रम छोटी केशोपुर में चल रहे सात दिवसीय ध्यान साधना शिविर के तीसरे दिन बुधवार को ध्यान साधना में सैकड़ों अनुयायी शामिल हुए. शिविर में ध्यान, साधना, गुरु वाणी पाठ तथा भजनों की प्रस्तुति की गई. मुख्य वक्ता स्वामी राधे बाबा थे.उन्होंने कहा कि संत मत सत्संग सभी धर्म संप्रदाय तथा वर्ग को समान रूप से सम्मान देता है. स्वयं गुरुदेव की प्रेरणा से ही सत्संग में श्रद्धालु पहुंचते हैं. आज के भागमभाग वाले युग में जहां सत्संग श्रद्धालु को शांति प्रदान करता है. वहीं यह संदेश भी देता है कि अध्यात्म के बूते ही पूरे देश व समाज में शांति स्थापित हो सकती है. उन्होंने कहा कि सत्संग से ईश्वर की प्राप्ति होती है, जिसके का हमारी महत्वाकांक्षा ही समाप्त हो समाप्त हो जाती है. चित्त की शांति के बाद हम स्वयं को अपने आराध्य में लीन कर लेते हैं. स्वामी रामधारी बाबा, स्वामी गुरुदेव बाबा तथा प्रभाकर बाबा ने भी प्रवचन किया. संचालन चंद्रदेव मंडल ने किया. मौके पर विंदेश्वरी पासवान, राजन कुमार चौरसिया, रामवचन दास, रामलखन पासवान, कारेलाल, तथा अर्जुन दास मुख्य रूप से उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अध्यात्म से ही पूरे वश्वि में होगी शांति स्थापित : राधे बाबा
अध्यात्म से ही पूरे विश्व में होगी शांति स्थापित : राधे बाबा फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : प्रवचन देते स्वामी राधे बाबा प्रतिनिधि : जमालपुरसंतमत सत्संग आश्रम छोटी केशोपुर में चल रहे सात दिवसीय ध्यान साधना शिविर के तीसरे दिन बुधवार को ध्यान साधना में सैकड़ों अनुयायी शामिल हुए. शिविर में ध्यान, साधना, गुरु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement