नि:शुल्क होगा लेंस प्रत्यारोपणजमालपुर . मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति के तत्वावधान में आगामी 6 एवं 7 जनवारी को मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन किया जायेगा. समिति के सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद सिन्हा, निदेशक मो मोकीम तथा संयुक्त सचिव इंद्रदेव दास ने रविवार को जमालपुर वलीपुर में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति चुरंबा रोड में संपन्न होने वाले ऑपरेशन में रोगियों को नि:शुल्क लेंस के अलावा खाना पीना व रहने की व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी. ऑपरेशन के लिए निबंधन जारी है. रोगी अपने साथ आधार कार्ड या वोटर आई कार्ड या राशन कार्ड अवश्य लायेंगे. ————————–आधा दर्जन से अधिक ट्रेन पहुंची दूसरे दिनजमालपुर . शनिवार को पश्चिम से जमालपुर पहुंचने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेन विलंब से चल कर रविवार को पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रात: 9:15 बजे पहुंचने वाली डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस रविवार को 8:45 बजे आई. इसी प्रकार डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से पंद्रह घंटे, डाउन ब्रह्मपुत्र मेल दस घंटे तथा डाउन फरक्का एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. वहीं शनिवार की दोपहर 14:25 बजे पहुंचने वाली अप गरीब रथ एक्सप्रेस भी लगभग 22 घंटे विलंब से चल कर रविवार को 12:55 बजे जमालपुर पहुंची. अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन भी काफी विलंब से हुआ.
BREAKING NEWS
नि:शुल्क होगा लेंस प्रत्यारोपण
नि:शुल्क होगा लेंस प्रत्यारोपणजमालपुर . मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति के तत्वावधान में आगामी 6 एवं 7 जनवारी को मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन किया जायेगा. समिति के सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद सिन्हा, निदेशक मो मोकीम तथा संयुक्त सचिव इंद्रदेव दास ने रविवार को जमालपुर वलीपुर में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुंगेर चक्षुदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement