9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के 36 घंटे बाद भी मनोज हत्याकांड में दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी

घटना के 36 घंटे बाद भी मनोज हत्याकांड में दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी प्रतिनिधि, मुंगेर वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी 35 वर्षीय मनोज रजक की हत्या हुए 36 घंटे बीत चुके हैं. बावजूद अबतक थाने में प्राथमिकी दर्ज तक नहीं हो पायी है. जबकि मृतक के शव का दाह संस्कार रविवार की देर शाम […]

घटना के 36 घंटे बाद भी मनोज हत्याकांड में दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी प्रतिनिधि, मुंगेर वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी 35 वर्षीय मनोज रजक की हत्या हुए 36 घंटे बीत चुके हैं. बावजूद अबतक थाने में प्राथमिकी दर्ज तक नहीं हो पायी है. जबकि मृतक के शव का दाह संस्कार रविवार की देर शाम किया गया. विदित हो कि ब्रह्मदेव रजक के पुत्र मनोज रजक की अपराधियों ने शनिवार की सुबह घर के समीप ही गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद अपराधियों के भय से पूरा परिवार दहशत में हैं. क्योंकि मनोज अपराधियों द्वारा धमकी मिलने के बावजूद न्यायालय में गवाही भी दी थी. कहा जा रहा है कि अपराधियों का भय परिजनों पर इस कदर व्याप्त है कि परिजन मुंह नहीं खोलना चाह रहे. घटना के बाद पुलिस लगातार परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दबाव बना रही है. लेकिन परिजन हैं कि प्राथमिकी दर्ज करना ही नहीं चाहते हैं. परिजनों को भय है कि उसे और जो घर के युवा सदस्य हैं कहीं उसकी भी अपराधी हत्या न करे. आइटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी ब्रह्मदेव रजक के चेहरे पर साफ खौफ दिखाई दे रहा है. घटना के 36 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. इधर रविवार की शाम ब्रह्मदेव रजक के सभी पुत्र घर पहुंचे और मृतक मनोज का दाह संस्कार किया. मृतक की मां मंजु देवी का अब भी रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोग भी इस हत्या के मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि परिजनों ने अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. क्योंकि पूरा परिवार गम में है और रविवार की देर शाम दाह संस्कार का कार्यक्रम खत्म हुआ. अगर परिजन प्राथमिकी दर्ज नहीं कराती है तो पुलिस खुद प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजेगी. उन्होंने कहा कि रविवार को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आधे दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें