21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय जनसंख्या रजस्टिर डाटाबेस अद्यतन करने को लेकर प्रशक्षिण

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर डाटाबेस अद्यतन करने को लेकर प्रशिक्षण फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधि, तारापुर ————–प्रखंड के अंबेदकर भवन में रविवार को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर डाटाबेस को अद्यतन करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में तारापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर, अंचलाधिकारी […]

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर डाटाबेस अद्यतन करने को लेकर प्रशिक्षण फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधि, तारापुर ————–प्रखंड के अंबेदकर भवन में रविवार को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर डाटाबेस को अद्यतन करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में तारापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर, अंचलाधिकारी विद्यानंद राय, कृषि पदाधिकारी रामयश मंडल, बीआरपी सुनील कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.मास्टर ट्रेनर नंदकुमार सिंह एवं धीरेंद्र पासवान ने प्रगणकों को बैग एवं रजिस्टर उपलब्ध कराया और कहा कि साफ अक्षरों में डाटाबेस रजिस्टर में अंकित करना है. सीओ विद्यानंद राय ने कहा कि जनसंख्या का डाटाबेस ईमानदारी पूर्वक करना है. इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए और सही डाटा भरें. उन्होंने कहा कि हर घर के सदस्यों से बात करें और डाटा का संकलनकरें. मौके पर रवींद्र झा, राजकुमार राम, मुकेश कुमार सिंह, सुदर्शन सिंह, जीतेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, तब्ब्सुम निलोफर, सेहर बानो, मधुकर आनंद सहित दर्जनों शिक्षकगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें