10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 करोड़ से रेल कारखाना में नये शॉप व संयंत्र का उद्घाटन

20 करोड़ से रेल कारखाना में नये शॉप व संयंत्र का उद्घाटन बॉक्स एन एचएल के रैक को एमएम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना फोटो संख्या : 20,21फोटो कैप्सन : अधिकारियों के साथ बैठक करते व कारखाना का निरीक्षण करते एमएम प्रतिनिधि , जमालपुररेलवे बोर्ड के मेंबर मेकनिकल हेमंत कुमार ने शुक्रवार को […]

20 करोड़ से रेल कारखाना में नये शॉप व संयंत्र का उद्घाटन बॉक्स एन एचएल के रैक को एमएम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना फोटो संख्या : 20,21फोटो कैप्सन : अधिकारियों के साथ बैठक करते व कारखाना का निरीक्षण करते एमएम प्रतिनिधि , जमालपुररेलवे बोर्ड के मेंबर मेकनिकल हेमंत कुमार ने शुक्रवार को रेल इंजन कारखाना का निरीक्षण किया. उनके साथ बोर्ड के यांत्रिक अभियंत्रिकी (माल भाड़ा) के कार्यकारी निदेशक अजय नंदन तथा पूर्व रेलवे के मुख्य यांत्रिक अभियंता आरएल गुप्ता शामिल थे. इस दौरान उन्होंने लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न शॉपों एवं मशीनों का उद्घाटन किया.झंडी दिखा कर किया रवानामेंबर मेकनिकल श्री कुमार ने कारखाना परिसर में हेल्थ यूनिट के निकट लेवल क्रॉसिंग पर लगभग 1.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बॉक्स एन एचएल के रैक को एससी रेल के लिए रवाना किया. फिर उन्होंने लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित न्यू वैगन पेंट शॉप तथा ओपेन गैंट्री का उद्घाटन किया. मशीन शॉप में उन्होंने लगभग 10 लाख रुपये की लागत वाली सीएनसी व्हील लेथ मशीन की आधार शिला रखी. साथ ही वहां के तहत व्हील शॉप को शिफ्ट करने वाले स्थान पर पहले सेट के लिए भूमि पूजन भी किया. अंत में उन्होंने कारखाना के गेट संख्या एक पर नव निर्मित इंटीग्रेटेड सेट सर्विलांस सेंटर का भी फीता काट कर उद्घाटन किया. बताया गया कि इस सेंटर के चालू हो जाने के बाद कारखाना के चप्पे-चप्पे पर पूरी तरह से मॉनीटर रूम से नजर रखी जायेगी. मौके पर मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा, कारखाना कार्मिक पदाधिकारी मदन मोहन प्रसाद, आला नाथ हाजरा, यूके सिंह, कवि प्रकाश सहित अनेकों वरिष्ठ रेल अधिकारी व आरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे.——————————आधुनिकीकरण की दौड़ में शामिल है जमालपुर कारखाना : एमएम जमालपुर : भारतीय रेल में जमालपुर कारखाना का विशिष्ट स्थान है. यह रेलवे का इकलौता कारखाना है जहां रेलवे के सभी पांचों प्रकार के कार्य होते हैं. इसको लेकर रेलवे बोर्ड इसकी बेहतरी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. ये बातें रेलवे बोर्ड के सदस्य यांत्रिक हेमंत कुमार ने शुक्रवार को रेल इंजन कारखाना के संयुक्त भवन स्थित सभागार में कारखाना के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को कही.उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वे दो बार पहले भी यहां आ चुके हैं. यहां संतोषप्रद कार्य चल रहा है. इस कारखाना में बनने वाला क्रेन पूरे विश्व में अपना नाम कमा रहा है. इसके साथ ही जमालपुर जैक का निर्माण कर इस कारखाना ने रेलवे बोर्ड का ध्यान भी आकर्षित किया है. ऐसे में यहां वर्क लोड भी मिलेगा. उन्होंने कारखाने की कारीगरी की जम कर तारीफ की. कहा कि मेन पावर का भरपूर उपयोग होना ही चाहिए. इससे पहले कारखाना प्रबंधन द्वारा उन्हें कारखाने में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी गई तथा उपलब्धियों के बारे में बताया गया. बैठक में ही उन्होंने अपने अन्य अधिकारियों के साथ कारखाने के संदर्भ में विचार विमर्श किया तथा आवश्यक निर्देश भी दिये. मौके पर बोर्ड के यांत्रिक अभियंत्रिकी के कार्यकारी निदेशक अजय नंदन तथा पूर्व रेलवे के मुख्य यांत्रिक अभियंता आरएल गुप्ता सहित रेल अधिकारी एसके दास, एके हलदर, टीके साईं, पी टोप्पो, हर्षवर्द्धन कुमार, परवीन कुमार, आरएस भारती तथा डॉ एसके रक्षित उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें