ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार का नागरिक अभिनंदन फोटो संख्या : 14,15फोटो कैप्सन : मंत्री का स्वागत करते कार्यकर्ता व उपस्थित जनसमूह प्रतिनिधि : जमालपुरजमालपुर के आरबी उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को प्रदेश के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार का नागरिक अभिनंदन किया गया. वे जमालपुर से जदयू विधायक के रूप में चौथी बार जीत कर मंत्री बने हैं. मंत्री पद संभालने के बाद वे आज पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे. जहां महागठबंधन के राजद, जदयू तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार व भव्य स्वागत किया. अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष मंटु कुमार यादव ने की. जबकि संचालन जदयू नगर अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने किया.मंत्री श्री कुमार ने पहुंचते ही हाथ जोड़ कर लोगों का अभिनंदन किया. संत माइकल्स स्कूल की छात्राओं ने मंत्री का स्वागत करते हुए ” स्वागत करते हैं हम ” पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, जदयू के मो जियाउर रहमान तथा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सौरभ निधि उन्हें मंच तक ले गये. गर्मजोशी से किया गया स्वागतमंच पर पहुंचते ही लोगों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया. कई नेताओं ने उन्हें चादर व प्रतीक चिह्न दे कर भी सम्मानित किया. पूर्व प्राचार्य श्यामदेव प्रसाद ने अभिनंदन पत्र पढ़ा. जिसमें कहा कि श्री कुमार जाति,धर्म व संप्रदाय से परे हैं. आशा भी प्रकट की कि अब क्षेत्र का अधिकतम विकास भी संभव हो पायेगा. स्थानीय वक्ताओं ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये. इनमें अली शेर, रामबृक्ष तांती, मणिलाल, श्रीकांत, राजीव सिंह, गोपाल कृष्ण, रोहित सिन्हा, विनय यादव, रिजवान, रामविलास दिवाकर, रवींद्र कुमार रवि, मंटू मंडल तथा बटेश्वर सिंह शामिल थे. जीत का श्रेय साथियों कोमंत्री ने अपने संबोधन में अपने पुराने साथियों, महागठबंधन के कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय मतदाताओं को अपनी जीत का श्रेय दिया. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी है जिन्होंने उन्हें यह जिम्मेवारी दी है. इसे वे पूरी ईमानदारी से पुरा करेंगे. उन्होंने लालू यादव, नीतीश कुमार तथा सोनिया गांधी के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की. कहा कि स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए वे प्रयास करेंगे. नगर परिषद में भी हुआ स्वागतमंत्री को जगह-जगह पर रोक कर लोगों ने उनका स्वागत किया. नगर परिषद जमालपुर में प्रभारी मुख्य पार्षद सह राजद नेत्री डॉ सत्यवती देवी की अगुआई में नपकर्मियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद व राजद नेता भरत यादव, वार्ड पार्षद द्वय राजेश यादव व बबलू पासवान, पूर्व पार्षद संजय यादव सहित दिनेश यादव सहित सभी नप कर्मी उपस्थित थे. मंत्री को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया गया. इस बीच नप कर्मी शैलेश कुमार जिंदावाद के नारे लगाते रहे. —————————–बॉक्स———————–मंत्री ने की बड़ी देवी की पूजा जमालपुर : नयागांव से जमालपुर पश्चिमी क्षेत्र पहुंचने के क्रम में मंत्री श्री कुमार ने जुबली वेल चौक पर स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की. पुजारी मनीष कुमार पांडेय ने विधिवत पूजा करायी. वहीं बड़ी देवी दुर्गा मंदिर में महंत भगवती नंदन ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता की पूजा संपन्न कराया. मौके पर अविनाश जायसवार, बबिता भारती, बबिता राय, मो जुल्फेकार, वीणा देवी, पूरन मल पंसारी, कन्हैया सिंह, श्याम अग्रवाल, भवेश पासवान, चंदन माइकल, हरि प्रसाद महतो निषाद, चंद्रशेखर प्रसाद, पंकज यादव, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार का नागरिक अभिनंदन
ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार का नागरिक अभिनंदन फोटो संख्या : 14,15फोटो कैप्सन : मंत्री का स्वागत करते कार्यकर्ता व उपस्थित जनसमूह प्रतिनिधि : जमालपुरजमालपुर के आरबी उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को प्रदेश के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार का नागरिक अभिनंदन किया गया. वे जमालपुर से जदयू विधायक के रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement