अवैध आरा मिल पर छापेमारी, लाखों की लकड़ी जब्त प्रतिनिधि , टेटियाबंबर बंबर गांव में वर्षों से चल रहे अवैध आरा मिल पर वन विभाग एवं टेटियाबंबर थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी की. जहां से लाखों रुपये के अवैध लकड़ी को जब्त किया गया. पुलिस ने संचालक मानिक शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त समाचार के अनुसार मानिक शर्मा वर्षों से गांव में अवैध रुप से आरामिल का संचालन करता आ रहा था. जहां जंगल से अवैध लकड़ी ला कर बड़े पैमाने कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था. सूचना पर वन विभाग खड़गपुर रेंज के फोरेस्टर शंकर मिश्रा, टेटियाबंबर थाना के अवर निरीक्षक राम किशोर महतो ने संयुक्त रुप से छापेमारी की. जहां से लाखों रुपये के चकोर लकड़ी की सिल्ली व तैयार किया गया चौखट बरामद किया. जब उससे आरा मिल संचालन का कागजात एवं लकड़ी की रसीद मांगी गयी तो मानिक शर्मा दिखाने में असमर्थ रहा. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य लोग फरार हो गया. पुलिस ने आरा मील का चक्का व कुछ पार्ट्स भी खोल कर जब्त किया है. जबकि मील को सील कर दिया. फोरेस्टर शंकर मिश्रा ने बताया कि मानिक शर्मा एवं उसके बेटे बिना लाइसेंस के आरा मील का संचालन कर रहे थे. जो गंगटा के कुछ लकड़ी माफिया के साथ मिल कर कारोबार रहे थे. माफिया जंगल से अवैध रूप से लकड़ी काट कर मानिक शर्मा को उपलब्ध कराते थे. माफिया की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
अवैध आरा मिल पर छापेमारी, लाखों की लकड़ी जब्त
अवैध आरा मिल पर छापेमारी, लाखों की लकड़ी जब्त प्रतिनिधि , टेटियाबंबर बंबर गांव में वर्षों से चल रहे अवैध आरा मिल पर वन विभाग एवं टेटियाबंबर थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी की. जहां से लाखों रुपये के अवैध लकड़ी को जब्त किया गया. पुलिस ने संचालक मानिक शर्मा को भी गिरफ्तार कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement