खटाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान का मामला फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : सड़क पर अतिक्रमण प्रतिनिधि : जमालपुरलौह नगरी जमालपुर के नगर परिषद क्षेत्र से अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चलने वाला अभियान खटाई में पड़ गया है. परिषद द्वारा पिछले दिनों घोषणा की गयी थी कि दस दिसंबर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. परंतु नौ दिसंबर तक न तो इस मामले में अतिक्रमणकारियों को नोटिस ही दिया गया और न ही इस संबंध में किसी प्रकार की घोषणा ही करायी गई है.उल्लेखनीय है कि पूरा जमालपुर शहर अतिक्रमणकारियों की चपेट में सिसक रहा है. इसके कारण प्रत्येक दिन राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पिछले नगर परिषद बोर्ड की बैठक में कई पार्षदों ने भी अतिक्रमण हटाने को लेकर मामला उठाया था. तब पार्षदों ने सदन में कहा था कि शहर के मुख्य बाजार के कई ऐसे दुकानदार भी हैं जो अपना होल्डिंग टैक्स तो नगर परिषद को मात्र 650 रुपये देते हैं. परंतु अपने भवन के चारों ओर अतिक्रमणकारियों को दुकान लगाने की अनुमति देकर 6500 रुपये वसूलते हैं. जोरशोर से नगर परिषद बोर्ड में मामला उठने के बाद भी अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया जाना पार्षदों के समझ से पड़े है. नगर परिषद के सर्वाधिक अतिक्रमित इलाकों में सदर बाजार एवं इस्ट कॉलोनी का कई क्षेत्र आता है. सड़कों का आलम यह है कि इसके दोनों ओर तीन-तीन फिट दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है और इन दुकानों पर खरीद-फरोख्त करने वाले ग्राहकों द्वारा भी दोनों ओर उपस्थित रहने के कारण सड़क की चौड़ाई बिल्कुल गली के समान हो गयी है. किसी भी वाहन के आने-जाने में जाम लगना रोजमर्रा की बात बन गयी है. वहीं वार्ड पार्षद सनम कुमार का कहना है कि नगर परिषद बोर्ड द्वारा हर हाल में शहर को अतिक्रमण मुक्त करना चाहिए. यदि निर्धारित घोषणा के अनुसार अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आगामी बोर्ड की बैठक में जोरशोर से उठाया जायेगा.
खटाई में अतक्रिमण हटाओ अभियान का मामला
खटाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान का मामला फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : सड़क पर अतिक्रमण प्रतिनिधि : जमालपुरलौह नगरी जमालपुर के नगर परिषद क्षेत्र से अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चलने वाला अभियान खटाई में पड़ गया है. परिषद द्वारा पिछले दिनों घोषणा की गयी थी कि दस दिसंबर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. परंतु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement