ओपीडी का हाल बेहाल, देर से पहुंच रहे डाक्टर साहब फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : डाक्टर का इंतजार करते रोगी प्रतिनिधि, मुंगेरसदर अस्पताल में ओपीडी की बदहाली दूर होने का नाम नहीं ले रहा है. ड्यूटी में देरी से पहुंचना चिकित्सकों ने मानों अपना वर्क स्टाइल ही बना लिया है. जिसके मनमाने रवैये के कारण मरीज लाइन में खड़े रह कर उनके आने का इंतजार करते रहते हैं. मंगलवार को संध्याकालीन ओपीडी के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.संध्याकालीन ओपीडी के दौरान 3:55 बजे तक जीओपीडी में एक भी चिकित्सक नहीं पहुंचे थे. जबकि यहां डॉ सुधीर कुमार व डॉ रमण कुमार की ड्यूटी लगायी गयी थी. वहां पर मौजूद बिंदवारा निवासी मरीज राकेश कुमार, हाजी सुभान निवासी मो. जावेद, लाल दरबाजा निवासी गौतम यादव सहित अन्य ने बताया कि वे लोग काफी देर से लाइन में खड़े हैं, किंतु चिकित्सक अब तक नहीं पहुंचे हैं. वहीं नेत्र विभाग में 4:10 बजे तक चिकित्सक की कुरसी खाली पड़ी थी. किंतु कई मरीज अपने इलाज के लिए चिकित्सक की बाट जोह रहे थे. गांधी चौक निवासी महेश कुमार व बुद्धन मरर टोला निवासी गायत्री देवी ने बताया कि उन्हें अपने आंख का इलाज कराना था. किंतु चिकित्सक अब तक नहीं आये हैं. पता नहीं कब तक आयेंगे या नहीं आयेंगे. विदित हो कि यहां संध्याकालीन ओपीडी 3.30 बजे से होता है.कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि चिकित्सक अपने ड्यूटी पर पहुंच गये होंगे. हो सकता है अस्पताल में वार्ड के राउंड पर गये होंगे. चिकित्सकों को हिदायत दिया जायेगा कि वे अपने नियत समय पर ड्यूटी पोस्ट पर पहुंचे.
BREAKING NEWS
ओपीडी का हाल बेहाल, देर से पहुंच रहे डाक्टर साहब
ओपीडी का हाल बेहाल, देर से पहुंच रहे डाक्टर साहब फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : डाक्टर का इंतजार करते रोगी प्रतिनिधि, मुंगेरसदर अस्पताल में ओपीडी की बदहाली दूर होने का नाम नहीं ले रहा है. ड्यूटी में देरी से पहुंचना चिकित्सकों ने मानों अपना वर्क स्टाइल ही बना लिया है. जिसके मनमाने रवैये के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement