लहेडि़या स्टाइल ने किसान व युवक की जान नौवागढ़ी- मुंगेर मार्ग पर बांक के समीप आक्रोशित परिजनों ने आगजनी कर किया सड़क जामफोटो संख्या : 1,2,3फोटो कैप्सन : सड़क पर आगजनी करते ग्रामीण, विलाप करते परिजन व समझाते एसडीओ प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर की सड़कों पर बाइकर्स युवाओं द्वारा लहेडि़या स्टाइल में मोटर साइकिल का परिचालन जानलेवा साबित हो रहा है. सोमवार की सुबह मुंगेर-बरियारपुर मार्ग में एक युवक द्वारा लहेडि़या स्टाइल में बाइक चलाने के कारण जहां एक किसान की मौत हो गयी. वहीं बाइक चलाने वाले युवक का भी ेइंतकाल हो गया. घटना को लेकर बांक गांव के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया. सोमवार की सुबह नौवागढ़ी से हाजीसुभान लौट रहे मो. नजफ को लहेडि़या स्टाइल ने जाने ले लिया. 20 वर्षीय युवक नजफ जब तेलिया तालाब के समीप पहुंचा तो वहां शंकरपुर निवासी मनोज यादव का 18 वर्षीय पुत्र विप्लव कुमार ने उनसे मुंगेर जाने के लिए लिफ्ट मांगा. जिस पर नजफ सहमत हो कर उसे अपने बाइक पर बिठा लिया. विप्लव ने बताया कि नजफ अपने बाइक को काफी तेज रफ्तार में चला रहा था. वह कभी दायें तो कभी बायें बाइक को लहराते हुए जा रहा था. बांक गांव पहुंचते ही बाइक के झटके से विप्लव गिर गया. जैसे ही नजफ ने पीछे मुड़ कर उसे देखने की कोशिश की. तभी सामने से आ रहे स्थानीय निवासी योगेंद्र यादव को जोरदार धक्का लग गया और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वह एक किसान था. ग्राहकों को दूध देकर वापस घर लौट रहा था कि रास्ते में बाइक की चपेट में आ गया. इधर स्थानीय थाना पुलिस द्वारा बाइक को जब्त कर लिया गया है तथा घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पटना जाते समय नजफ की हुई मौत घटना में यू तो किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. किंतु बाइक चालक मो. नजफ गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था. जब उसे एंबुलेंस से पटना ले जाया जा रहा था तो बड़हिया हथदह के समीप उसकी मौत हो गयी. मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जामसड़क दुर्घटना में किसान की मौत हो जाने पर मृतक के परिजन व ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये. बांस-बल्ले से सड़क को घेर कर तथा सड़क के बीचो- बीच वाहन को खड़ा कर मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. इतना ही नहीं बीच सड़क पर ही आगजनी कर आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर डट गये. लगभग दो घंटे तक उक्त पथ पर यातायात पूरी जरह बाधित रहा. देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गयी.एसडीओ के पहल पर हटाया गया जामघटना की सूचना मिलते ही एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी प्रसाद इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह तथा अभिनव दूबे घटना स्थल पर पहुंचे. एसडीओ ने परिजनों को समझा- बुझा कर जाम समाप्त करवाया. साथ मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपये नकद उपलब्ध कराया गया.
BREAKING NEWS
लहेडि़या स्टाइल ने किसान व युवक की जान
लहेडि़या स्टाइल ने किसान व युवक की जान नौवागढ़ी- मुंगेर मार्ग पर बांक के समीप आक्रोशित परिजनों ने आगजनी कर किया सड़क जामफोटो संख्या : 1,2,3फोटो कैप्सन : सड़क पर आगजनी करते ग्रामीण, विलाप करते परिजन व समझाते एसडीओ प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर की सड़कों पर बाइकर्स युवाओं द्वारा लहेडि़या स्टाइल में मोटर साइकिल का परिचालन जानलेवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement