10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में मां-पिता गिरफ्तार

हत्या मामले में मां-पिता गिरफ्तार टेटियाबंबर : बेटी की हत्या में शामिल उढ़ियार गांव से मां एवं पिता को टेटियाबंबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसे बुधवार को जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि चार माह पूर्व देवघरा गांव के समीप पुलिस ने एक अज्ञात लड़की का शव को बरामद किया था. जिसकी […]

हत्या मामले में मां-पिता गिरफ्तार टेटियाबंबर : बेटी की हत्या में शामिल उढ़ियार गांव से मां एवं पिता को टेटियाबंबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसे बुधवार को जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि चार माह पूर्व देवघरा गांव के समीप पुलिस ने एक अज्ञात लड़की का शव को बरामद किया था. जिसकी पहचान उढ़ियार गांव निवासी किशोरी यादव के पुत्री के रुप में हुई. पुलिस लगातार मामले के उद्भेदन में जुटी रही. जिसके बाद पुलिस को पता चला कि लड़की के पिता किशोरी यादव एवं उसकी मां गीता देवी का ही हत्या में हाथ है. जिसे मंगलवार को गांव से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ———————–थाने में लगी जनता दरबार टेटियाबंबर : बुधवार को टेटिया बंबर थाना में जमीन विवाद निबटारा को लेकर जनता दरबार लगाया गया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी आलोक कुमार ने संयुक्त रुप से 6 मामलों की सुनवाई की. टेटिया के जैनेंद्र सिंह, शवनगर के अरुण कुमार, महदेवा के प्रदीप यादव, तिलकारी के सुरेश मंडल, नित्यानंद यादव, बनहरा के अविनाश कुमार ने अपना मामला लाया. बनहरा के अविनाश कुमार ने बताया कि उसकी शादी देवघरा गांव में हुए. शादी के बाद पत्नी देवघरा में ही रहने लगी और मुझे भी देवघरा में रहने के लिए दबाव बना रही है. अधिकारी ने कहा कि सभी मामलों पर सुनवाई की गयी जांच के बाद कार्रवाई की जोयगी. ————————-शादी नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज टेटियाबंबर : शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी एवं उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बंबर गांव निवासी योगेंद्र यादव की पुत्री ने थाने में आवेदन देकर कहा कि पिछले एक वर्ष से भलगुड़ी निवासी गोपाल यादव के पुत्र अरुण कुमार यादव उर्फ मुन्ना से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसने शादी का झांसा देकर मुन्ना घर भी आता रहा. मुझसे चोरी छिपे उसने शादी भी रचा ली. मुन्ना सीआइएसएफ में कार्यरत है. शादी से इंकार करने पर पंचायत भी बुलाई गयी. लेकिन मुन्ना बात मानने को तैयार नहीं हुआ. पीडि़ता ने प्रेमी एवं उसके परिजनों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें