if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनामी अपराधी मनोज सिंह को एसटीएफ ने पूणा में दबोचा

इनामी अपराधी मनोज सिंह को एसटीएफ ने पूणा में दबोचा प्रतिनिधि , मुंगेर 50 हजार का इनामी अपराधी एवं जमालपुर का आतंक मनोज सिंह को एसटीएफ की टीम ने पूणा से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में उसकी गिरफ्तारी की गयी है. उसके विरुद्ध आधे दर्जन हत्या सहित रंगदारी व […]

इनामी अपराधी मनोज सिंह को एसटीएफ ने पूणा में दबोचा प्रतिनिधि , मुंगेर 50 हजार का इनामी अपराधी एवं जमालपुर का आतंक मनोज सिंह को एसटीएफ की टीम ने पूणा से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में उसकी गिरफ्तारी की गयी है. उसके विरुद्ध आधे दर्जन हत्या सहित रंगदारी व अपहरण के दर्जन भर मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. प्राप्त समाचार के अनुसार एसटीएफ एसपी शिवदीप लांडे ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को पूणा से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को यह सूचना थी कि वह महीनों से पूणा में डेरा जमाये हुए है और लगातार उसकी रेकी की जा रही थी. जमालपुर शहर के रामपुर गांव का रहने वाला मनोज सिंह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती बन गयी थी. उसे गिरफ्तार करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 50 हजार रुपये इनाम की भी घोषणा कर रखी गयी थी. बताया जाता है कि मनोज सिंह वर्ष 2008 के अप्रैल माह में जमलापुर के दो स्कूली छात्र आशीष सिन्हा व एक अन्य छात्र की हत्या कर शव को ओलीपुर बहियार के कुएं में फेंक दिया था. इससे पूर्व वह वर्ष 2007 में नगर परिषद जमालपुर के वार्ड पार्षद संजय यादव पर जानलेवा हमला किया था. जिसमें पार्षद तो बच गया. किंतु गोली लगने के कारण उसके कई अंग बेकार हो गये. इतना ही नहीं उसने रामपुर में एक डकैती एवं पटना में भी एक व्यक्ति की हत्या की थी. जमालपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में भी वह संलिप्त था. पुलिस ने उसे एक बार रामपुर गांव से गिरफ्तार किया था. किंतु थाना लाना के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ा लिया था. दो वर्ष पूर्व जब मुंगेर पुलिस की टीम पटना से मनोज सिंह को गिरफ्तार मुंगेर ला रही थी तो बड़हिया में पुलिस पर हमला कर उसके सहयोगियों ने मनोज को छुड़ा लिया था. मनोज सिंह पर रंगदारी व अपहरण के भी कई मामले दर्ज हैं. विदित हो कि एसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे पूर्व में जमालपुर में एएसपी रहे थे और वे कई बार मनोज सिंह को गिरफ्तार करने का प्रयास किये थे. किंतु उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी. बताया जाता है कि एसटीएफ का कमाल संभालने के बाद मनोज सिंह लांडे के टारगेट में था और उसे आज दबोच लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें