20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदर मांझी हत्याकांड का खुलासा, अधिक यादव गिरफ्तार

दामोदर मांझी हत्याकांड का खुलासा, अधिक यादव गिरफ्तार कांड के आरोपी जीतेंद्र सिंह हुए आरोपमुक्त फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, धरहरा लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित भीखाकीता गांव निवासी दामोदर मांझी हत्याकांड में यू टर्न ले लिया है. कांड के प्राथमिकी अभियुक्त जीतेंद्र कुमार सिंह जहां […]

दामोदर मांझी हत्याकांड का खुलासा, अधिक यादव गिरफ्तार कांड के आरोपी जीतेंद्र सिंह हुए आरोपमुक्त फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, धरहरा लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित भीखाकीता गांव निवासी दामोदर मांझी हत्याकांड में यू टर्न ले लिया है. कांड के प्राथमिकी अभियुक्त जीतेंद्र कुमार सिंह जहां आरोप मुक्त हो गये. वहीं हत्याकांड को अंजाम देने के मामले में अपराधी अधिक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुंगेर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा ने कांड का खुलासा करते हुए बताया कि दामोदार मांझी हत्याकांड में मृतक की पत्नी बबीता देवी ने महगामा के पूर्व मुखिया व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह को नामजद की थी. लेकिन कांड के अनुसंधान में पता चला कि जीतेंद्र सिंह ग्रामीण राजनीति के कारण इस मामले में उसका नाम दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि दामोदर मांझी ने सरस्वती पूजा के दौरान अखाड़ा में इंदल यादव के भाई सूरज कुमार व अधिक यादव के साथ मारपीट किया था. साथ ही एक महादलित महिला के साथ छेड़खानी के बाद जब ग्रामीणों ने अधिक यादव व इंदल यादव को खदेड़ा था तो अधिक यादव का पिस्टल गिर गया था. जिसे दामोदर मांझी ने ही लेकर पुलिस को दिया था. उसी समय से अधिक यादव व इंदल यादव दामोदर मांझी से बदला लेने के फिराक में थे. घटना के दिन दामोदर मांझी को भीखाकीता में अकेला पाकर अधिक व इंदल ने उसे पकड़ लिया और सतया नदी के बहियार में उसकी हत्या कर दी. डीएसपी ने बताया कि अधिक यादव का पूर्व से भी उसका आपराधिक इतिहास रहा है और नक्सलियों से भी उसका तार जुड़ा हुआ है. वर्ष 2008 में बंगलवा के पूर्व मुखिया कबीर कोड़ा की हत्या में भी वह शामिल था. उन्होंने बताया कि करैली गांव में भोला कोड़ा के ऊपर वे नक्सली हमले में अधिक यादव अभियुक्त है. इधर एक अन्य हत्या के मामले में पुलिस ने मोहनपुर गांव निवासी मोहन सिंह को गिरफ्तार किया है. इन लोगों की गिरफ्तारी धरहरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं अवर निरीक्षक भवेश कुमार के नेतृत्व में की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें