17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्संग में ही मानव जीवन की सार्थकता : स्वामी रूदल

सत्संग में ही मानव जीवन की सार्थकता : स्वामी रूदल फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : सत्संग में उपस्थित सत्संगी प्रतिनिधि , जमालपुरमुंगेर जिला बहुक्षेत्रीय संत मत सत्संग का आयोजन शनिवार को रामनगर मोरचा में हुआ. इसमें मुंगेर, सुलतानगंज असरगंज तथा तारापुर सहित आसपास के सैकड़ों सत्संगी ने हिस्सा लिया. मुख्य प्रवचनकर्ता वरिष्ठ महात्मा स्वामी […]

सत्संग में ही मानव जीवन की सार्थकता : स्वामी रूदल फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : सत्संग में उपस्थित सत्संगी प्रतिनिधि , जमालपुरमुंगेर जिला बहुक्षेत्रीय संत मत सत्संग का आयोजन शनिवार को रामनगर मोरचा में हुआ. इसमें मुंगेर, सुलतानगंज असरगंज तथा तारापुर सहित आसपास के सैकड़ों सत्संगी ने हिस्सा लिया. मुख्य प्रवचनकर्ता वरिष्ठ महात्मा स्वामी रूदल बाबा थे.उन्होंने कहा कि मुंगेर जिले में संत मत सत्संग के प्रचार प्रसार का श्रेय बहुक्षेत्रीय सत्संग समिति को है. जिसका शुभारंभ तपोनिष्ठ संत बाबा भुजंगी दास जी ने किया था. उन्होंने कहा कि संतमत के सत्संग में ज्ञान योग युक्त ईश्वर भक्ति का प्रचार होता है. सदगुरु महर्षि मेंहि ने सभी धर्मों, पंथों तथा संप्रदायों को एक करने का प्रयास किया है. मानव जीवन की सार्थकता सत्संग में ही है. यह मानव शरीर ध्यान-साधना करने का घर एवं मोक्ष का द्वार है. सत्संग से ही सच्चा सुख प्राप्त हो सकता है. सत्संग में ज्ञान रूपी अमृत की वर्षा होती है. जिसके कारण सत्संगी की अधोगति नहीं होती. सत्संग मात्र से ही सभी देवी देवता प्रसन्न हो जाते है. आनंदी मंडल, नरेंद्र पंडित, प्रभात गुप्ता सीताराम तथा संगीता देवी ने भजन प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया. संयोजन उपेंद्र तांती ने किया था जबकि संचालन समिति के सचिव वासुदेव मंडल ने किया. मौके पर सोहन साह, प्रमोद यादव, राजन कुमार चौरसिया, सुभाष चौरसिया, सीताराम वैद्य, आनंदी मंडल, अंबिका तांती, राम स्वरूप मंडल, परमिला देवी, मीना देवी तथा शंकर पंडित मुख्य रूप से उपस्थित थे.————————–वार्षिक अधिवेशन 14-15 फरवरी को जमालपुर : संतमत सत्संग आश्रम केशोपुर में शनिवार को जिला समिति की आवश्यक बैठक हुई. अध्यक्षता उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने की. बैठक में आगामी 14-15 फरवरी को मुंगेर जिला संतमत सत्संग का 43 वां वार्षिक अधिवेशन की तैयारी को लेकर आय व्यय का बजट पेश किया गया. अधिवेशन जमालपुर के रेलवे मध्य विद्यालय नंबर दो केशोपुर के मैदान में होना है. निर्णय लिया गया कि सात सदस्यीय दल जिले में घूम घूम कर जन संपर्क व प्रचार प्रसार करेंगे.. मौके पर परमेश्वर साव, राजन कुमार चौरसिया, लालू यादव, अर्जुन दास, पवन चौरसिया, कैलाश प्रसाद, रामलखन पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें