मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा के जनता दरबार में शनिवार को दर्जनों फरियादियों ने विभिन्न मामलों को लेकर न्याय की गुहार लगायी.
आयुक्त ने मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को जांच के आदेश दिये. मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, संयुक्त निदेशक जयंत कुमार, उपनिदेशक कल्याण मीणा कुमारी, उपनिदेशक सूचना जन संपर्क केके उपाध्याय, नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
केस स्टडी- 1पति को फंसा दिया झूठे केस में फोटो : गुलनाज शाहीनमुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र मिर्जापुर बरदह निवासी मो. फिरोज आलम की पत्नी गुलनाज शाहीन ने आयुक्त से फरियाद लगाया कि उनके पति को स्थानीय थाना के एक पुलिस अवर निरीक्षक द्वारा झूठे केस में फंसा दिया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक ने एक दलाल के माध्यम से उनके पति से 50 हजार रुपये की मांग की तथा नहीं देने पर झूठे केस में फंसा देने की धमकी भी दी.
जब राशि नहीं दिया गया तो उनके पति को मिनी गन फैक्ट्री संचालन के झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दिया.
केस स्टडी- 2अतिक्रमणकारियों ने मुश्किल कर दिया है घर से निकलना : शिव कुमार सिंहमुंगेर : बड़ी दरियापुर जमालपुर निवासी शिव कुमार सिंह ने आयुक्त से गुहार लगाया कि पड़ोसी द्वारा उनके घर के पिछले दरवाजे के सामने टीन का शेड लगा कर अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसके कारण उनके घर के पिछले दरवाजे से निकलना मुश्किल हो गया है.
इतना ही घर का पिछला दीवार काफी जर्जर हो चुका है. जिसे मरम्मत करवाना काफी आवश्यक हो गया है. किंतु पड़ोसी उक्त अतिक्रमण को हटाने के नाम पर झगड़ा करने लगता है.केस स्टडी- 3थाना पुलिस बढ़ा रहे हैं अपराधियों का मनोबल : शंकर साहमुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी शंकर साह ने आयुक्त से गुहार लगाया कि स्थानीय थाना पुलिस द्वारा अपराधियों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को उनके भाई सहित आठ व्यक्ति ने पूर्व में किये गये केस को उठाने की बात कह कर उनके पुत्र की पिटाई कर दी.
जिसमें उनके पुत्र हिमांशु कुमार का सिर फट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बात की सूचना जब स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी तो घायल का बयान दर्ज करने थाना से कोई भी नहीं पहुंचे.
जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है.पांच साल से लंबित है भूमि सुधार का मामला : चतुर्भुज साह
मुंगेर : सदर बाजार ओलीपुर निवासी चतुर्भुज साह ने आयुक्त से फरियाद लगाया कि पांच साल पूर्व डीसीएलआर के कोर्ट में भूमि सुधार के लिए आवेदन दिया था. किंतु पांच साल बाद भी मामले का निबटारा नहीं हो पाया है.
इस बात को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी के जनता दरबार में उन्होंने चार बार आवेदन भी दिया. किंतु मामला जस का तस पड़ा हुआ है.नहीं हो पा रहा सड़क का निर्माण: राम बहादुर राय
मुंगेर : फरदा रविराय टोला निवासी राम बहादुर राय सहित अन्य ग्रामीणों ने आयुक्त से गुहार लगाया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 80 से उनके गांव तक सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया बीच रास्ते में ही एक व्यक्ति द्वारा रास्ते का अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसके कारण आज तक एनएच से गांव तक सड़क नहीं पहुंच पाया है.