अपहृत अर्जुन साव का शव जमीन में गड़ा मिला फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : शोकाकुल परिजन प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर के मिर्जापुर निवासी अपहृत अर्जुन साव का शव 6 दिन बाद गांव के ही मसजिद के पीछे एक भू-भाग पर जमीन के अंदर गड़ा हुआ मिला. शव बोरे में बंद था. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गुरुवार को घर से किया था अगवा विदित हो कि सशस्त्र अपराधियों ने गुरुवार की रात अर्जुन साव को उसके भाड़े के घर से अगवा कर लिया था. अर्जुन साव पूर्व से आपराधिक चरित्र का था और आपसी गैंगवार में अपहरण कर हत्या की आशंका जतायी जा रही थी. बताया जाता है कि संदलपुर निवासी अर्जुन साव बरियारपुर के कुख्यात अपराधी सोलटिश यादव के घर मिर्जापुर में भाड़े पर रहता था. गुरुवार की देर रात कुछ अपराधी उसके घर पहुंचा और उसे उठा कर ले गया. जमीन के अंदर मिला शव अपहरण के बाद परिजन और पुलिस दोनों अपहृत की तलाश लगातार कर रहे थे. बुधवार की सुबह मिर्जापुर स्थित मसजिद के पीछे एक नये प्लॉटिंग किये गये भू-भाग से बदबू आ रही थी. जिसकी सूचना कासिम बाजार पुलिस को दी गयी. जब उक्त स्थल की खुदाई की गयी तो बोरे में बंद अर्जुन साव का शव बरामद हुआ. बेरहमी से की गयी अर्जुन की हत्या अपहरण के बाद अपराधी अर्जुन साव को गांव के ही मसजिद के समीप ले गये. जहां अपराधियों ने पहले उसके सर के दाहिना हिस्सा में गोली मारी जो उसके बाये तरफ से निकल गया. उसके बाद अपराधियों ने उसका दोनों हाथ बांह के पास से काट कर अलग कर दिया और लाश को बोरे में बंद कर जमीन के अंदर गाड़ दिया. एक अपराधी की हुई गिरफ्तारी अपहरण के मामले में अर्जुन साह की पत्नी संजू देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें शास्त्री नगर के संजय यादव उर्फ लल्ला, उसके भाई राकेश यादव, राजेश यादव को नामजद अभियुक्त बनाया था. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राकेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुरानी दुश्मनी में हुई हत्या कासिम बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व नेपाली यादव का अपहरण हुआ था. जिसमें संजय यादव ने अर्जुन साह को भी नामजद किया था. इसके बाद बरियारपुर में संजय यादव की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या का प्रयास किया. लेकिन वह बच गया. संजय यादव का कहना था कि उसके भाई नेपाली यादव को अर्जुन शाह और उसके साथियों ने मिल कर हत्या कर दिया था. जिसके बाद से दोनों में विवाद चल रहा था. पुरानी रंजिश में ही उसकी हत्या की गयी. परिजनों का रो-रो बुरा हाल मृतक की पत्नी, बेटी के साथ उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. रोते हुए परिजन संजय यादव को कोस रहा था. कहते हैं पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मसजिद के पीछे एक भू-भाग जहां नया प्लाटिंग की जा रही थी वहीं जमीन के अंदर गड़ा हुआ अर्जुन साव का शव मिला. उन्होंने बताया कि अर्जुन साव सोलटिश यादव आपराधिक गिरोह का सदस्य था तथा वह पिछले दिनों संजय यादव उर्फ लल्ला की गला रेत कर हत्या के प्रयास के मामले में मुख्य आरोपी था. एसपी ने बताया कि अर्जुन साव के पत्नी के बयान पर कासिम बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें शास्त्री नगर के राकेश यादव, संजय यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया है. पुलिस राकेश को गिरफ्तार भी कर लिया है.
अपहृत अर्जुन साव का शव जमीन में गड़ा मिला
अपहृत अर्जुन साव का शव जमीन में गड़ा मिला फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : शोकाकुल परिजन प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर के मिर्जापुर निवासी अपहृत अर्जुन साव का शव 6 दिन बाद गांव के ही मसजिद के पीछे एक भू-भाग पर जमीन के अंदर गड़ा हुआ मिला. शव बोरे में बंद था. जिसे पुलिस ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement