मध्य विद्यालय झिकुली : पाठशाला नहीं, दिखता है गौशाला फोटो संख्या : 16,17फोटो कैप्सन : मध्य विद्यालय झिकुली एवं गेट पर बंधा मवेशी प्रतिनिधि, संग्रामपुर मध्य विद्यालय झिकुली का हाल बदहाल है. विद्यालय बाहर से पाठशाला के बजाय गोशाला दिखता है. बुधवार को प्रात: 10 बजे विद्यालय में दो शिक्षक एवं एक शिक्षिका मौजूद थी. 15-20 की संख्या में बच्चे बाहर चहलकदमी कर रहे थे. पठन-पाठन के अनुरूप वहां कुछ भी दिखाई नहीं दिया. विद्यालय का नजारा बुधवार की प्रात: 10 बजे विद्यालय के मुख्य गेट पर 2-3 भैंस बंधी थी. विद्यालय के बच्चे बड़ी मुश्किल से अंदर-बाहर आ-जा रहे थे. विद्यालय में पेयजल के लिए दो चापाकल लगे हैं. उनमें से एक कारगर है और एक खराब. विद्यालय के अंदर दो शौचालय तो बना था लेकिन इसकी स्थिति बदहाल थी. कहते हैं बच्चे कक्षा छह के छात्र ने बताया कि विद्यालय रोज देर से प्रारंभ होता है. विद्यालय में न तो प्रार्थना होती है और न ही रूटी या घंटी का अनुपालन होता है. कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक अगहन पासवान ने बताया कि विद्यालय में वर्ग कक्ष के लिए मात्र चार कमरे ही कारगर हैं. दो कमरा टूटा हुआ है. नामांकित बच्चों की संख्या 270 है. उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय में कुल पांच शिक्षक है. इनमें एक शिक्षक सत्येंद्र कुमार प्रखंड साधन सेवी के रूप में शिक्षा विभाग के कार्यालय का कार्य देखते हैं. एक शिक्षक पवन कुमार को सोमवार कसे मतदाता सूची विखंडन कार्य में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि गेट पर गांव वाले भैंस बांधते हैं. कई बार कहा भी गया लेकिन वे लोग नहीं मानते हैं.
BREAKING NEWS
मध्य वद्यिालय झिकुली : पाठशाला नहीं, दिखता है गौशाला
मध्य विद्यालय झिकुली : पाठशाला नहीं, दिखता है गौशाला फोटो संख्या : 16,17फोटो कैप्सन : मध्य विद्यालय झिकुली एवं गेट पर बंधा मवेशी प्रतिनिधि, संग्रामपुर मध्य विद्यालय झिकुली का हाल बदहाल है. विद्यालय बाहर से पाठशाला के बजाय गोशाला दिखता है. बुधवार को प्रात: 10 बजे विद्यालय में दो शिक्षक एवं एक शिक्षिका मौजूद थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement