समाजसेवी ने उठाया सफाई का बीड़ा बटिया व आसपास के गांव स्थित छठ घाट व रास्ते की सफाई के लिए आगे आया लालूफोटो : 8(जेसीबी से घाट की साफ-सफाई करते हुए) सोनो . सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित प्रखंड के दहियारी पंचायत के विभिन्न छठ घाटों में उगी झाड़ियां व गंदगी की प्रशासन द्वारा सफाई किये जाने की उम्मीद लगाये ग्रामीणों को तब हताशा का सामना करना पड़ा. जब रविवार को भी घाटों की सफाई नहीं करायी गयी़ अंतत: बटिया निवासी व्यवसायी व समाजसेवी लालू वर्णवाल ने घाटों व उस ओर जाने वाले रास्ते की सफाई का दायित्व निभाया़ उन्होंने ना सिर्फ बटिया स्थित नदी के झुमराज स्थान घाट की सफाई कराया. बल्कि बरसोतिय, गिद्धाडीह व दहीयारी गांव के नदी स्थित घाटों की भी सफाई कराया़ इन गावों में नदी के घाट तक जाने वाले रास्ते पर कई जगह पड़ी गंदगियों व कूड़े-कचरों को जेसीबी द्वारा साफ कराया़ लालू के साथ उनके सहयोगी प्रमोद वर्णवाल, बिनोद वर्णवाल, रंजीत वर्णवाल,ललन वर्णवाल सहित कई लोगों ने सफाई अभियान में शामिल हुए़ ग्रामीणों ने उनके इस समाजिक कार्य की सराहना किया.
समाजसेवी ने उठाया सफाई का बीड़ा
समाजसेवी ने उठाया सफाई का बीड़ा बटिया व आसपास के गांव स्थित छठ घाट व रास्ते की सफाई के लिए आगे आया लालूफोटो : 8(जेसीबी से घाट की साफ-सफाई करते हुए) सोनो . सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित प्रखंड के दहियारी पंचायत के विभिन्न छठ घाटों में उगी झाड़ियां व गंदगी की प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement