अपराधियों के विरुद्ध 15 दिनों में समर्पित करें आरोप पत्र फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित एसपी वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि , मुंगेर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि दो माह के अंदर गिरफ्तार होने वाले सभी अपराधियों के खिलाफ 15 दिनों के अंदर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करें. ताकि अपराधियों के स्पीडी ट्रायल चला कर उसे सजा दिलायी जा सके. वे रविवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे. उन्होंने तीन माह में हुए हत्या कांडों सहित विभिन्न आपराधिक मामलों की समीक्षा की. थानाध्यक्षों ने बताया कि अधिकांश कांडों का उद्भेदन कर लिया गया है. साथ ही कई मामलों में शामिल अपराधी भी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अबतक जिन मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर कार्रवाई की जाय. उन्होंने हरपुर एवं खड़गपुर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र में हुए हत्याकांड का अविलंब उद्भेदन किया जाय. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से हिदायत दी कि अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी आरोप पत्र समर्पित करने में कोताही बरतेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को एस ड्राइव चलाया जाय और वारंटियों व अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय. थानाध्यक्षों को मोटर साइकिल चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने छठ पूजा के मद्देनजर थानेदारों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में चुस्त रहे. गश्ती लगातार करते रहे. मौके पर एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, खड़गपुर डीएसपी सुरेंद्र प्रसाद, तारापुर डीएसपी टीपी, प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी विश्वनाथ राम मुख्य रुप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अपराधियों के विरुद्ध 15 दिनों में समर्पित करें आरोप पत्र
अपराधियों के विरुद्ध 15 दिनों में समर्पित करें आरोप पत्र फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित एसपी वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि , मुंगेर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि दो माह के अंदर गिरफ्तार होने वाले सभी अपराधियों के खिलाफ 15 दिनों के अंदर न्यायालय में आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement