21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कद्दू-भात आज, जमकर हुई कद्दू की बक्रिी

कद्दू-भात आज, जमकर हुई कद्दू की बिक्री कद्दू-भात आज, बाजार में बढ़ी कद्दू का डिमांड फोटो संख्या : 17,17ए, 18 फोटो कैप्सन : बाजार में बिक रहे कद्दू व नारियल खरीदती व्रती महिला प्रतिनिधि : मुंगेर ————-हिंदू धर्म में छठ पर्व का बड़ा महत्व है. यह पर्व बिहार में ” बड़का पर्व ” के नाम […]

कद्दू-भात आज, जमकर हुई कद्दू की बिक्री कद्दू-भात आज, बाजार में बढ़ी कद्दू का डिमांड फोटो संख्या : 17,17ए, 18 फोटो कैप्सन : बाजार में बिक रहे कद्दू व नारियल खरीदती व्रती महिला प्रतिनिधि : मुंगेर ————-हिंदू धर्म में छठ पर्व का बड़ा महत्व है. यह पर्व बिहार में ” बड़का पर्व ” के नाम से जाना जाता है. इसमें नेम, निष्ठा और पवित्रता का पूरा ख्याल रखा जाता है. छठ पर्व का शुभारंभ रविवार से नहाय खाय एवं कद्दू भात से प्रारंभ हो जायेगा. छठ पर्व को लेकर बाजार पुरी तरह सज गयी है. खरीदारों की भीड़ बाजार में उमड़ रही है. सूप-डाला, नारियल की खरीदारी लोग कर रहे हैं. जबकि कद्दू-भात को लेकर बाजार में कद्दू की बिक्री जोरों पर रही. कद्दू की जमकर हुई बिक्री रविवार को कद्दू-भात है. जिसे लेकर बाजार में कद्दू की बिक्री परवान पर रही. लेकिन अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष बाजार काफी नरम रहा. कद्दू 10-20 रुपये प्रति पीस बेचा गया. जबकि गत वर्ष कद्दू की बिक्री 25 से 30 रुपये किलो रहा था. सूप व नारियल से सजा बाजारछठ पर्व को लेकर बांस के बने सूप व डाला का बाजार सजा हुआ है. गांधी चौक पर इसका मुख्य दुकान है. जबकि बाजार के अन्य स्थानों पर भी सूप-डाला का दुकान सजा हुआ था. 80 से 150 रुपये तक डाला और 40 से 60 रुपये तक सूप की बिक्री हो रही है. जबकि दर्जनों स्थानों पर नारियल की दुकान सजी है. जहां 40 रुपये जोड़ा से लेकर 80 रुपये जोड़ा तक नारियल बेचा जा रहा है. साथ ही टाभा नीबू के दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ देखी गयी. ——————————-गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो संख्या : 1,2फोटो कैप्सन : कष्टहरणी व बबुआ घाट पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़ मुंगेर : लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार से प्रारंभ होगा. छठ पर्व को लेकर जहां बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी है. वहीं छठव्रती पर्व के अनुष्ठान में लगे हैं. छठव्रती महिलाओं ने शनिवार को गंगा स्नान कर व्रत का संकल्प लिया. अंग नगरी मुंगेर में छठ पर्व का अपना एक विशेष महत्व रहा है. यहां जगत जननी सीता ने उत्तरवाहिनी गंगा के मध्य स्थित एक शीलाखंड पर छठ व्रत कर सूर्योपासना की थी. जिसे आज लोग सीता चरण के नाम से जानते हैं. छठ व्रत को लेकर शनिवार को उत्तरवाहिनी गंगा तट पर व्रती महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कष्टहरणी घाट, बबुआघाट, सोझीघाट, दुरमंठा घाट पर तड़के से ही महिलाओं की भीड़ जुटनी प्रारंभ हो गयी. महिलाओं ने गंगा स्नान कर नेम निष्ठा के साथ व्रत का संकल्प लिया. छठ पर्व को लेकर बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. राजीव गांधी चौक से लेकर गांधी चौक, जुबली वेल, विजय चौक तक दुकान लगाकर छठ व्रत का पूजन सामग्री एवं फल की बिक्री की जा रही है. छठ व्रत का कार्यक्रम 15 नवंबर रविवार : कद्दू-भात 16 नवंबर सोमवार : खरना 17 नवंबर मंगलवार : अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दान 18 नवंबर बुधवार : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें