18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा के पहले दिन 594 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा शनिवार से पांच केंद्रों पर आरंभ कर दी गयी है.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा शनिवार से पांच केंद्रों पर आरंभ कर दी गयी है. जिसके पहले दिन की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. इसमें कुल 2,126 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 594 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं पहले दिन की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि पहले दिन प्रथम पाली में ग्रुप ए में शामिल विषय बॉटनी, कैमेस्ट्री, गणित, भौतिकी, जुलॉजी, कॉमर्स, संगीत, पाली, बंग्ला, हिंदी, अंग्रेजी के पेपर-1 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 1,764 परीक्षार्थियों में से 1,369 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 395 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल विषय एआइएच एंड कल्चर, भुगोल, इतिहास, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, आइआरपीएम, फिलॉस्फी, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, सोसोलॉजी, उर्दू के पेपर-1 की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 983 परीक्षार्थियों में से 784 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 199 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब तीन दिनों के अवकाश के बाद दूसरे दिन की परीक्षा 18 सितंबर बुधवार को ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय बॉटनी, कैमेस्ट्री, गणित, भौतिकी, जुलॉजी, कॉमर्स, संगीत, पाली, बंग्ला, हिंदी, अंग्रेजी के पेपर-2 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल विषय एआइएच एंड कल्चर, भुगोल, इतिहास, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, रूरल इंकोनॉमिक्स, आईआरपीएम, फिलॉस्फी, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, सोसोलॉजी, उर्दू के पेपर-2 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel