संतमत सत्संग की बैठक 1 नवंबर को जमालपुर . मुंगेर जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय 43 वां अधिवेशन आगामी 14 एवं 15 फरवरी 2016 को बड़ी केशोपुर में होगा. इसके साथ ही मुंगेर प्रमंडलीय दो दिवसीय अधिवेशन 6 व 7 अप्रैल को नगर भवन लखीसराय में होगा. दोनों अधिवेशन की स्वीकृति संतमत के केंद्र आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर द्वारा प्रदान की गयी है. संतमत के सूचना प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया एवं उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बड़ी केशोपुर में प्रस्तावित 43 वां अधिवेशन की सफलता के लिए आगामी 1 नवंबर रविवार को संतमत के जिला समिति की आवश्यक बैठक बुलायी गयी है. जिसमें जमालपुर सहित बरियारपुर, मुंगेर, धरहरा, तारापुर एवं हवेली खड़गपुर सहित दूसरे जिले के प्रमुख सत्संगी प्रतिनिधि भाग लेंगे और उन्हें तत्संबंधी कार्यभार सौंपा जायेगा. ——————————साई सेवा समिति का आयोजन जमालपुर . श्री सत्य साई सेवा समिति शाखा जमालपुर के तत्वावधान में मंगलवार को जुबली वेल चौक के निकट दरिद्र नारायण सेवा कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिलाध्यक्ष संदीप भट्टाचार्या एवं संयोजक संजय उपाध्याय की अगुआइ में सैकड़ों दरिद्र नारायण को भोजन कराया गया तथा तत्संबंधी सेवा मुहैया करायी गयी. मौके पर अन्ना भट्टाचार्या, सुधा, शीला, कविता सोनी, अनिल सोनी, मोहित, शिवानी देवी, नमिता, सुनील और छोटू का सक्रिय योगदान रहा.
BREAKING NEWS
संतमत सत्संग की बैठक 1 नवंबर को
संतमत सत्संग की बैठक 1 नवंबर को जमालपुर . मुंगेर जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय 43 वां अधिवेशन आगामी 14 एवं 15 फरवरी 2016 को बड़ी केशोपुर में होगा. इसके साथ ही मुंगेर प्रमंडलीय दो दिवसीय अधिवेशन 6 व 7 अप्रैल को नगर भवन लखीसराय में होगा. दोनों अधिवेशन की स्वीकृति संतमत के केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement