17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा के छुट्टी की अबतक नहीं उतरी है खुमारी

दशहरा के छुट्टी की अबतक नहीं उतरी है खुमारी फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : शिक्षा परियोजना कार्यालय में खाली पड़ी कुरसी प्रतिनिधि, मुंगेर दशहरा के त्योहार की खुमारी अबतक सरकारी कार्यालयों में कायम है. खासकर शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत कार्यालय व विद्यालय सोमवार को तो खुल गयी. किंतु उपस्थिति काफी कम थी. बिहार […]

दशहरा के छुट्टी की अबतक नहीं उतरी है खुमारी फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : शिक्षा परियोजना कार्यालय में खाली पड़ी कुरसी प्रतिनिधि, मुंगेर दशहरा के त्योहार की खुमारी अबतक सरकारी कार्यालयों में कायम है. खासकर शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत कार्यालय व विद्यालय सोमवार को तो खुल गयी. किंतु उपस्थिति काफी कम थी. बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में दर्जनों कर्मचारी आज नहीं आये. वहीं विभिन्न सरकारी विद्यालयों में भी बच्चों की उपस्थिति नगण्य रही. सोमवार को विद्यालय तो खुला लेकिन बच्चे की उपस्थिति नगण्य रही. विद्यालय अवधि के दौरान प्राथमिक विद्यालय बेकापुर में रजिस्टर में बच्चों की उपस्थिति तक दर्ज नहीं की गयी थी. वहीं टाउन हाई स्कूल +2 विद्यालय में नवम वर्ग में नामांकित कुल 393 विद्यार्थियों में मात्र 130 एवं ग्यारहवीं में 14 विद्यार्थी ही उपस्थित थे. दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद सोमवार को विद्यालय का पहला दिन था. जहां कक्षा में छात्रों की संख्या कम थी. प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि एक-दो दिनों में उपस्थिति सामान्य हो जायेगी. सोमवार को विद्यालय में नवम वर्ग के सेक्शन ए से एफ तक में नामांकित कुल 393 छात्रों में मात्र 130 उपस्थित थे. वहीं दशमी एवं +2 के पंजीयन का कार्य चल रहा है जिसके कारण इन दोनों वर्गों की पढ़ाई नहीं हो रही है. वहीं प्राथमिक विद्यालय बेकापुर में वर्ग 1 से 5 तक की पढ़ाई होती है. जहां 1 से 5 वर्ग में नामांकित 253 बच्चों में चतुर्थ वर्ग के मात्र सात बच्चों की उपस्थिति बनायी गयी थी. शेष अन्य वर्ग के रजिस्टर में विद्यालय अवधि के एक घंटे बाद तक भी उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी थी. दोपहर 01:20 बजे तक बच्चों के आने का सिलसिला जारी था. जबकि विद्यालय का संचालन 12 बजे से होता है. प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि बच्चे धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं. जिसके कारण उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें