23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी महिला महावद्यिालय चालू करने का होगा प्रयास

डीएवी महिला महाविद्यालय चालू करने का होगा प्रयास फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधियों ने की बैठक प्रतिनिधि , जमालपुरभारती आर्य उच्च विद्यालय में चलने वाले डीएवी महिला महाविद्यालय में पठन पाठन को सुचारु करने का जल्द ही प्रयास किया जायेगा. इस संबंध में बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के […]

डीएवी महिला महाविद्यालय चालू करने का होगा प्रयास फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधियों ने की बैठक प्रतिनिधि , जमालपुरभारती आर्य उच्च विद्यालय में चलने वाले डीएवी महिला महाविद्यालय में पठन पाठन को सुचारु करने का जल्द ही प्रयास किया जायेगा. इस संबंध में बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान गंगा प्रसाद के साथ अन्य पदाधिकारियों का जमालपुर आगमन होगा जो यहां का मुआयना कर जमालपुर में बालिका शिक्षा का केंद्र विंदु रहे इस शिक्षण संस्थान को पुनर्जिवित करेंगे. इस बात की जानकारी शनिवार को भारती आर्य उच्च विद्यालय में बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा पटना के निरीक्षक मनोज आर्य ने दीवे यहां इस विद्यालय के कार्य कलापों की जांच के सिलसिले में आये हुए थे. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में पठन पाठन को सुदृढ़ करने के लिए जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जायेगा. जिसकी अनुशंसा पर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही यहां प्लस टू की पढ़ाई की भी जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. आर्य समाज का अपना बाय लॉ है. उन्होंने विद्यालय के कार्यकलापों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर जो भी योजनाएं ली गई है उन्हें यहां भी कार्यान्वित किया जायेगा. मौके पर विद्यालय सचिव गणेश प्रसाद यादव, राज्य प्रतिनिधि सभा के उप मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, रामानंद आर्य, दिलीप नारायण सिंह, रवींद्र नाथ वर्मा, राम विलास सिंह, प्रकाश चंद्र रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें