प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल : खरीदो समान, पाओ इनाम ग्राहकों को लॉटरी के माध्यम से उपहार जीतने का बेहतरीन मौकाफोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : मंत्रिका पेट्रोल पंप पर तेल लेते उपभोक्ता प्रतिनिधि : मुंगेरप्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के तहत उपभोक्ताओं को उपहार की बौछार हो रही है. एक ओर जहां इस योजना के तहत संबद्ध स्टॉलों पर ग्राहक रेडिमेड कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, ज्वेलरी, घरेलू समान खरीद रहे हैं तो दूसरी ओर बरियारपुर के राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर स्थित मंत्रिका पेट्रोल पंप पर डीजल व पेट्रोल खरीद कर उपहार योजना में शामिल हो रहे. मुंगेर-बरियारपुर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर स्थित मंत्रिका पेट्रोल पंप इस योजना में शामिल है. जहां कोई भी ग्राहक इन प्रतिष्ठानों से न्यूनतम 200 रुपये की खरीदारी कर इस उपहार में भाग ले सकते हैं. हर उपभोक्ताओं को खरीदारी के बाद कंपनी द्वारा जारी नंबर पर अपने मोबाइल से 5676774 पर एक एसएमएस करना है. मुंगेर शहर में हरि इलेक्ट्रॉनिक्स गुलजार पोखर, मुंगेर म्यूजिकल स्टोर केनरा बैंक के समीप, ललन ठाकुर ज्वेलर्स बेकापुर, षोडशी ज्वेलर्स बड़ी बाजार, डिजायर रेडिमेड कपड़े की दुकान बड़ी बाजार, घराना जेनरल स्टोर बड़ी बाजार, महादेव ऑटो बिंदवारा मोड़ शामिल है.
BREAKING NEWS
प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल : खरीदो समान, पाओ इनाम
प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल : खरीदो समान, पाओ इनाम ग्राहकों को लॉटरी के माध्यम से उपहार जीतने का बेहतरीन मौकाफोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : मंत्रिका पेट्रोल पंप पर तेल लेते उपभोक्ता प्रतिनिधि : मुंगेरप्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के तहत उपभोक्ताओं को उपहार की बौछार हो रही है. एक ओर जहां इस योजना के तहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement