31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडाल को दिया गया है काशी-वश्विनाथ मंदिर का स्वरूप

पंडाल को दिया गया है काशी-विश्वनाथ मंदिर का स्वरूप चड़ौन गांव में पिछले छह साल से स्थापित हो रही है शैलपुत्री दुर्गा महारानी की प्रतिमाफोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : नौवागढ़ी चड़ौन में बना भव्य पंडाल प्रतिनिधि, मुंगेरचड़ौन गांव में श्री श्री 108 शैलपुत्री दुर्गा महारानी पूजा समिति द्वारा पिछले छह साल से माता दुर्गा […]

पंडाल को दिया गया है काशी-विश्वनाथ मंदिर का स्वरूप चड़ौन गांव में पिछले छह साल से स्थापित हो रही है शैलपुत्री दुर्गा महारानी की प्रतिमाफोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : नौवागढ़ी चड़ौन में बना भव्य पंडाल प्रतिनिधि, मुंगेरचड़ौन गांव में श्री श्री 108 शैलपुत्री दुर्गा महारानी पूजा समिति द्वारा पिछले छह साल से माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. हर साल यहां पूजा के दौरान पंडाल को भव्यता प्रदान करने के लिए अलग- अलग प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का स्वरूप दिया जाता है. इस बार यहां के मंदिर को बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर का स्वरूप दिया गया है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.पूजा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2010 से चड़ौन गांव में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. अब तक मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण हर साल यहां पूजा पंडाल को किसी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल का स्वरूप दिया जाता है. इस बार यहां के पूजा पंडाल को बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर का स्वरूप दिया गया है, जो कि काफी अद्भुत है. पंडाल की भव्यता के कारण दूर- दूर से श्रद्धालु देखने पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस पंडाल के निर्माण में 1.31 लाख रुपये का खर्च आया है. जिसे मुंगेर के ही कलाकारों द्वारा बनाया गया है. इस पंडाल के निर्माण में 25 दिनों का समय लगा है. यह पंडाल दिन में जितना अद्भुत दिखता है. रात में दूधिया प्रकाश पड़ने के बाद उतना ही अलौकिक लगने लगता है. यहां मेले के आकर्षण का मुख्य केंद्र पूजा पंडाल ही रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें