जमालपुर : पहले चरण के विधानसभा चुनाव में जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 2.96 लाख मतदाताओं में से लगभग 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया.
इसके साथ ही अब मतदाताओं में चर्चा बनी हुई है कि अब किसकी बारी है. कई बुद्धिजीवी मतदाताओं ने बताया कि वर्ष 1957 के बाद से अबतक सबसे अधिक पांच बार तत्कालीन विधायक उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने विधानसभा चुनाव में बाजी मारी है. इस दौरान वे विभिन्न अलग-अलग राजनीतिक दल के टिकट से जीत कर विधानसभा पहुंचे थे.
निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार तीन बार जमालपुर विस क्षेत्र से तिकड़ी लगा चुके हैं. वहीं सुरेश कुमार सिंह और योगेंद्र यादव ने दो-दो बार विधानसभा में जमालपुर का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं रामबालक सिंह और बीपी यादव एक-एक बार बाजी मार चुके हैं. उल्लेखनीय है कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से दर्जन भर प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी की. जिसमें से एक ने बीच राह में ही घुटने टेक दिये.