17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

535 परीक्षार्थियों ने छोड़ी स्नातक सेमेस्टर-2 के नौवें दिन की परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 16 अगस्त से 23 केंद्रों पर सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा ली जा रही है.

आज एक पाली में होगी अंतिम दिन की परीक्षा, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 16 अगस्त से 23 केंद्रों पर सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा ली जा रही है. इसके नौवें दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में ली गयी. इसमें कुल 28,068 परीक्षार्थियों में 27,533परीक्षार्थी उपस्थित तथा 535 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. इधर, अब शनिवार को अंतिम दिन की परीक्षा एक पाली में ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि नौवें दिन प्रथम पाली में विज्ञान व वाणिज्य संकाय के एईसी-2 पेपर की परीक्षा हुई. इसमें कुल 3,219 परीक्षार्थियों में 3,141 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 78 अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के एईसी-2 की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 24,849 परीक्षार्थियों में 24,392 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 457 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, अब अंतिम दिन की परीक्षा शनिवार को एक पाली में ली जायेगी. जिसमें सभी संकायों के स्क्रिप्ट राइटिंग विषय की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें