मुंगेर :शहर के सेवायन नर्सिग होम में इलाज के दौरान वहां के कर्मी अशोक रॉय उर्फ गोपाल प्रसाद की बुधवार की रात हुई मौत के बाद हंगामा व पथराव के विरोध में शहर के चिकित्सक हड़ताल पर चले गये हैं. चिकित्सक अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर अब सड़क पर उतर आये हैं और शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में जहां शांति मार्च निकाला गया. वहीं समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. आंदोलन का नेतृत्व आइएमए के अध्यक्ष डॉ एके अग्रवाल एवं सचिव डॉ संजीव कुमार कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
ओपीडी सेवा ठप, नहीं खुले नर्सिग होम
मुंगेर :शहर के सेवायन नर्सिग होम में इलाज के दौरान वहां के कर्मी अशोक रॉय उर्फ गोपाल प्रसाद की बुधवार की रात हुई मौत के बाद हंगामा व पथराव के विरोध में शहर के चिकित्सक हड़ताल पर चले गये हैं. चिकित्सक अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर अब सड़क पर उतर आये हैं और शुक्रवार […]
आइएमए हॉल से चिकित्सक एवं चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों ने शांति मार्च निकाला. जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुंचा. चिकित्सक अपने हाथों में नारे लिखे हुए तख्तियां लिये हुए थे. जिसमें मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करो, डॉक्टरों का भयादोहन बंद करो, चिकित्सकों को सुरक्षा दो अंकित था.
इन्होंने भी दिया समर्थन
चिकित्सकों के आंदोलन को मेडिकल री-प्रजेंटेटिव यूनियन, दंत व फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन, पैथोलॉजिस्ट, एक्सरे क्लिनिक संचालकों ने भी अपना समर्थन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement