13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के 516 शिक्षक कल सीनेट चुनाव के लिए करेंगे मतदान

अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के 516 शिक्षक कल सीनेट चुनाव के लिए करेंगे मतदान

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के 17 अंगीभूत एवं 11 संबद्ध कॉलेजों के लिये शिक्षक सीनेट प्रतिनिधि चुनाव को लेकर बुधवार 13 अगस्त को मतदान होगा. जिसमें 13 केंद्रों पर अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के कुल 516 शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे. विश्वविद्यालय ने शिक्षक सीनेट चुनाव के लिये सभी तैयारी पूरी कर ली है. जिसमें प्रत्येक मतदान केंद्र के लिये एक पीठासीन पदाधिकारी, एक पोलिंग अधिकारी तथा एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जबकि चुनाव को लेकर उड़नदस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है.

शिक्षक सीनेट के लिये कल होगा मतदान

एमयू के शिक्षक सीनेट चुनाव के लिये 17 अंगीभूत कॉलेज के शिक्षक सीनेट के कुल नौ तथा 11 संबद्ध कॉलेज के शिक्षक सीनेट के कुल तीन पदों पर चुनाव होना है. जिसके लिये बुधवार को मतदान होगा. इसमें 17 अंगीभूत कॉलेज के लिये कुल 227 शिक्षक मतदाता वोट डालेंगे. 11 संबद्ध कॉलेज के लिये कुल 289 शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे.

अंगीभूत के 13 व संबद्ध के 10 प्रत्याशी मैदान में

13 अगस्त को होने वाले शिक्षक सीनेट चुनाव के लिये अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेज के कुल 12 पदों पर 23 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें 17 अंगीभूत कॉलेज के लिये शिक्षक सीनेट के कुल नौ पदों पर 13 उम्मीदवार हैं. सामान्य कोटि में सात, अन्य पिछड़ा वर्ग कोटि में तीन, अनुसूचित जाति कोटि में दो तथा अनुसूचित जनजाति कोटि में एक प्रत्याशी मैदान में हैं. 11 संबद्ध कॉलेज के लिये शिक्षक सीनेट के कुल तीन पदों पर 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. सामान्य कोटि के लिये छह तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से चार प्रत्याशी मैदान में हैं.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel