फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रतिनिधि , जमालपुरतृतीय मिनी राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण, एक रजत तथा छह कांस्य पदक के साथ 25 अंक हासिल कर मुंगेर की टीम उप विजेता रही. प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 27-28 जून को पटना के फिजीकल कॉलेज में इंडोर स्टेडियम राजेंद्र नगर में हुआ था जिसमें पटना की टीम विजेता रही. इस बात की जानकारी टीम के कोच मनोज कुमार ने दीउन्होंने बताया कि टीम के खिलाडि़यों का चयन छठा मिनी राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिये हुआ है. महाराष्ट्र के नासिक शहर में आगामी 20-22 जुलाई को इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जहां ये सभी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखायेंगे. जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार तथा एनआइएस कोच मनोज कुमार ने टीम को अपने जिले का नाम रोशन करने के लिये बधाई दी है. पदक तालिकासेबर जलवारबाजी (बालिका)मेघना राज स्वर्ण पदकनिक्की खालको रजत पदककुमारी ज्योत्स्ना कांस्यइपी तलवारबाजी (बालिका)खुशी स्वर्णदीपशिखा चौधरी कांस्यफायल तलवारबाजी (बालिका)मंजरी कुमारी कांस्यसेवर तलवारबाजी (बालक)यशराज कांस्यइपी तलवारबाजी (बालक)स्वर्ण शिवम कांस्यफायल तलवारबाजी (बालक)तेजस कांस्य
BREAKING NEWS
तृतीय मिनी राज्य स्तरीय तलवारबाजी में मुंगेर बना उप विजेता
फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रतिनिधि , जमालपुरतृतीय मिनी राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण, एक रजत तथा छह कांस्य पदक के साथ 25 अंक हासिल कर मुंगेर की टीम उप विजेता रही. प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 27-28 जून को पटना के फिजीकल कॉलेज में इंडोर स्टेडियम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement