फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों की लगी भीड़ प्रतिनिधि, बरियारपुरऋषिकुंड विकास मंच के तत्वावधान में ऋषिकुंड हॉल्ट पर बैठे अनशनकारियों की हालत पांचवें दिन सोमवार को बिगड़ने लगी है. अनशन का नेतृत्व कर संयोजक मनोज कुमार सिंह की हालत गंभीर होती जा रही है. चिकित्सक भी उनके स्वास्थ्य की जांच करना उचित नहीं समझे और बेहतर चिकित्सा की बात कही. मनोज कुमार सिंह के बिगड़ती हालत को देख कर सैकड़ों ग्रामीण अनशन स्थल पर पहुंच गये. इस दौरान एक प्रतिनिधि को जिलाधिकारी द्वारा बुलाया गया और कहा कि डीआरएम से वार्ता हुई है. इस मुद्दे को लेकर जल्द ही बैठक बुलायी जायेगी और समस्या का समाधान किया जायेगा. समपार फाटक का निर्माण नियमानुसार ही किया जायेगा. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमारी मांग जायज है. विदित हो कि अनशनकारी जहां ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक का निर्माण की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मलमास मेले को देखते हुए ऋषिकुंड मार्ग पर रेलवे द्वारा अवरोधक लगाये जाने का विरोध कर रहे हैं. रेल प्रशासन के विरुद्ध चलाये जा रहे इस आंदोलन के मौके पर कई सांसद व विधायक पहुंच चुके हैं. किंतु समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. ग्रामीण खजांची मंडल, रामानुज चौधरी, सीता देवी, अनीता देवी, नंदन कुमार सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा सरकार को भुगतान पड़ेगा.
BREAKING NEWS
अनशनकारियों की हालत बिगड़ी, ग्रामीण आक्रोशित
फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों की लगी भीड़ प्रतिनिधि, बरियारपुरऋषिकुंड विकास मंच के तत्वावधान में ऋषिकुंड हॉल्ट पर बैठे अनशनकारियों की हालत पांचवें दिन सोमवार को बिगड़ने लगी है. अनशन का नेतृत्व कर संयोजक मनोज कुमार सिंह की हालत गंभीर होती जा रही है. चिकित्सक भी उनके स्वास्थ्य की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement