प्रतिनिधि, मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के सफियाबाद निवासी 32 वर्षीय मनीष कुमार बताया जाता है. जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार मनीष कुमार अपने मोटर साइकिल से बरियारपुर से मुंगेर की ओर आ रहा था. जैसे ही वह बांक गांव पार कर तीन बटिया पर पहुंचा कि एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों ने ओवर टेक कर उसे रोका और उस पर गोली चला दी. गोली उसके पेट में लगी और वह वहीं गिर पड़ा. इधर गोली चलाने वाले अपराधी गोली मारने के बाद भाग निकले. घायलावस्था में मनीष अपनी मोटर साइकिल से मुफस्सिल थाना पहुंचे. जहां से पुलिस उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी और उसके परिजनों को सूचना दी. इधर चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिकी उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
गोली मारकर युवक को किया जख्मी, पटना रेफर
प्रतिनिधि, मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के सफियाबाद निवासी 32 वर्षीय मनीष कुमार बताया जाता है. जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. प्राप्त समाचार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement