12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यगढ़ा में 49 गर्भवती महिलाओं ने करायी जांच

सूर्यगढ़ा में 49 गर्भवती महिलाओं ने करायी जांच

सूर्यगढ़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एएनसी (प्रसव पूर्व देखभाल) जांच शिविर लगाया गया. सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस शिविर महिला चिकित्सक डॉ कृति कोमल व डॉ सीमा भारती ने कुल 49 गर्भवती महिलाओं की जांच की. इस दौरान महिला चिकित्सक ने महिलाओं की चिकित्सकीय जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श देते हुए पोषणयुक्त आहार लेने, समय-समय पर जांच कराने व संस्थागत प्रसव के महत्व की जानकारी दी. साथ ही शिविर में महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एचआइवी, हेपेटाइटिस-बी, वजन सहित अन्य जरूरी परीक्षण किया. जांच के बाद प्रत्येक महिला को आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, मल्टीविटामिन, विटामिन-सी व ओआरएस की गोलियां प्रदान की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाइके दिवाकर ने शिविर का जायजा लिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एएनसी जांच से गर्भावस्था के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं का समय रहते पता चलता है, जिससे मां व शिशु दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है. शिविर को सफल बनाने में एएनएम सरस्वती कुमारी, रुबी कुमारी, नूतन कुमारी व चंदा कुमारी ने सहयोग किया. इधर, घोसैठ हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र के अलावा मानिकपुर में भी एएनसी जांच शिविर का आयोजन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel