31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना को गति प्रदान करने की कवायद शुरू

जमालपुर : आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के मामले में जमालपुर प्रखंड काफी पीछे चल रहा है. जिसे गति प्रदान करने की कवायद शुरू की गई है. जिसे लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद मुख्य रूप से […]

जमालपुर : आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के मामले में जमालपुर प्रखंड काफी पीछे चल रहा है. जिसे गति प्रदान करने की कवायद शुरू की गई है. जिसे लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित हुए.

उन्होंने बताया कि जमालपुर प्रखंड के 11686 परिवार का गोल्डन कार्ड बनाया जाना है. इस प्रकार प्रखंड में सभी 10 पंचायतों एवं नगर परिषद क्षेत्र के 36 वार्डों में कुल 64273 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य है. जबकि अबतक लक्ष्य का मात्र 11% उपलब्धि हासिल हो पाई है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कुल 7089 लोगों का ही गोल्डन कार्ड बनाया जा सका है.
इधर बीडीओ ने बताया कि गोल्डन बनाने में तेजी लाने के लिए आगामी 15 से 18 फरवरी तक विभिन्न पंचायतों में एक साथ तीन-तीन स्थानों पर शिविर लगाया जाएगा. शिविर की सफलता को लेकर माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. मौके पर बीपीआरओ नवीन कुमार जमुआर और केयर इंडिया की जिला प्रबंधक रीमा घोष बैठक में उपस्थित थे.
इरिमी के एनुअल डे में शामिल होंगे पूर्व रेलवे के जीएम तथा नायर के डीजी
जमालपुर. भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (ईरीमी) का एनुअल डे आगामी 14 फरवरी शुक्रवार को मनाया जाएगा. अधिकृत रूप से बताया गया कि संस्थान के नए ऑडिटोरियम में आयोजित एनुअल डे प्रोग्राम के मुख्य अतिथि पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर सुनीत शर्मा और विशिष्ट अतिथि नायर के डायरेक्टर जनरल एसपीएस चौहान होंगे. इस मौके पर पुरस्कार वितरण के अतिरिक्त टेक्निकल सेमिनार का भी आयोजन होगा.
प्रशिक्षण शुक्रवार को
जमालपुर. जन्म-मृत्यु निबंधन से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन आगामी 14 फरवरी शुक्रवार को गैबी मध्य विद्यालय गौरीपुर में आयोजित किया जाएगा. जानकारी देते हुए बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका और पंचायत सचिवों के साथ प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी आवश्यक रूप से शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें