18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी लिपि सिंह निकलीं रेड में, नौ फरार अपराधियों को किया गिरफ्तार

मुंगेर : पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करते ही लिपि सिंह पूरे एक्शन में है. एक ओर जहां उन्होंने फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिनों का विशेष अभियान चला रखा है. इस दौरान तीन दर्जन से अधिक वारंटियों को जिले भर में गिरफ्तार किया गया. जबकि रविवार की शाम सदर अनुमंडल क्षेत्र में […]

मुंगेर : पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करते ही लिपि सिंह पूरे एक्शन में है. एक ओर जहां उन्होंने फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिनों का विशेष अभियान चला रखा है. इस दौरान तीन दर्जन से अधिक वारंटियों को जिले भर में गिरफ्तार किया गया.

जबकि रविवार की शाम सदर अनुमंडल क्षेत्र में संगीन अपराध से जुड़े फरारियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया. जिसका नेतृत्व खुद एसपी लिपि सिंह कर रही थी. इस दौरान 9 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी के निर्देश पर संगीन आपराधिक मामलों के फरार अभियुक्तों के घर रविवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया.
सदर अनुमंडल अंतर्गत थानास्तर पर यह अभियान चलाया गया था. पुलिस की टीमों ने एक साथ लूट, हत्या, डकैती, अपहरण, पुलिस पर हमला, महिलाओं से जुड़े अपराध जैसे मामलों के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए रविवार की शाम 6 बजे से पुलिस की दबिश शुरू हो गई थी. इस दौरान मुफस्सिल थाना ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
जबकि कोतवाली थाना द्वारा पॉक्सो के अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी. कासिम बाजार थाना द्वारा भी सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा जमालपुर, ईस्ट कॉलोनी, हेमजापुर व सफियासराय थानों द्वारा भी विभिन्न आरोपों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.
कई घरों में खुद छापेमारी करने लिए लिपि सिंह गयी. बताया कि 5 कुर्की वारंट का भी निष्पादन किया गया. इस दौरान दो अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया. उन्होंने फरार अभियुक्तों की संपत्ति की कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया.
पुलिस पर हमले का आरोपित सहित तीन गिरफ्तार
मुंगेर. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देशानुसार कासिम बाजार थाना पुलिस द्वारा बीती रात छापेमारी कर एक वर्ष पूर्व पुलिस पर हमला करने के मामले का आरोपित सहित अन्य मामलों के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसे आज जेल भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी हेरु दियारा निवासी इंद्रजीत यादव को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस द्वारा शराब के नशे में मोकबिरा निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया. वहीं भागलपुर न्यायालय का कुर्की वारंटी फौजदारी बाज़ार निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
विवाद सुलझाने गये एसआइ पर महिलाओं ने किया हमला
मुंगेर . धरहरा थाना क्षेत्र के भलार गांव में सोमवार को हुए दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने गयी पुलिस से स्थानीय महिला उलझ गयी. इतना ही नहीं थाना के एसआई रामशरण यादव का कॉलर पकड़ कर उसके साथ महिलाओं एवं अन्य लोगों ने धक्का-मुक्की की. जिसके कारण पुलिस को वहां से हटना पड़ा. इस मामले में धरहरा थाना में पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में भलार गांव में विवाद होने के साथ ही मारपीट की घटना हुई. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी रामशरण यादव दल-बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस बल विवाद सुलाझने के लिए सख्ती किया. इसी क्रम में एक व्यक्ति को पुलिस ने थप्पड़ मार दिया.
थप्पड़ लगने के कारण वह व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. फिर क्या था उस व्यक्ति के घर की महिलाओं के साथ ही आस-पास की महिला एकत्रित हो गयीं और पुलिस से उलझ गयीं. महिलाओं ने पुलिस पदाधिकारी का कॉलर पकड़ लिया और धक्का मुक्की की. कुछ लोगों ने बताया कि महिलाओं ने उसके साथ मारपीट भी की.
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद एक महिला को पुलिस पकड़ कर थाना ले गयी है. थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. अभी तक इस मामले में किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें