29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस के निरीक्षण में खुली पीएचसी की व्यवस्था की पोल

टेटियाबंबर : सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटियाबंबर का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएचसी की व्यवस्था की पोल खुल गयी. बदहाल व्यवस्था को देखकर सीएस भड़क उठे. उन्होंने अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई चिकित्सक से स्पष्टीकरण पूछा. सीएस के निरीक्षण में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार, […]

टेटियाबंबर : सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटियाबंबर का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएचसी की व्यवस्था की पोल खुल गयी. बदहाल व्यवस्था को देखकर सीएस भड़क उठे. उन्होंने अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई चिकित्सक से स्पष्टीकरण पूछा.

सीएस के निरीक्षण में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार, डॉ एमएन मिश्रा, डॉ शाहिद परवेज़, डॉ समीम अख्तर अनुपस्थित मिले, जबकि डॉ एमएन मिश्रा दो दिनों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे. इसे लेकर सिविल सर्जन काफी नाराज हुए और अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा. उन्होंने कहा कि एक साथ सभी की अनुपस्थिति दर्शाती है कि यहां समय पर चिकित्सक नहीं पहुंचते हैं.
इसके कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. स्पष्टीकरण के जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर सभी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने की बात उन्होंने कही. कहा कि पूरे प्रखंड में आयुष्मान भारत के तहत नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है, पर कहीं भी आम लोगों को कोई जानकारी नहीं है.
जबकि अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हिमकर कुमार को गोल्डन कार्ड बनाने के स्थलों का निरीक्षण करने की जिम्मेवारी दी गयी थी. किसी भी पंचायत में गोल्डन कार्ड नहीं बनाया जा रहा था, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी खुद गोल्डन कार्ड बनवाने के कार्य में दिलचस्पी ले रहे हैं और वे खुद अनुश्रवण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वस्तु स्थिति से डीएम को भी अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें