29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा जिलाध्यक्ष पद को लेकर मारामारी, 11 ने किया नामांकन

मुंगेर : मुंगेर जिला भाजपा में जिलाध्यक्ष बनने की होड़ मची है. जिलाध्यक्ष के लिए ऐसी मारामारी हो रही कि 11 नेताओं ने इसके लिए नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है. मुंगेर जिला सांगठनिक चुनाव के लिए पटना से प्रतिनियुक्त चुनाव प्रभारी भी अधिक संख्या में नामांकन होने के बाद सकते में आ गये. […]

मुंगेर : मुंगेर जिला भाजपा में जिलाध्यक्ष बनने की होड़ मची है. जिलाध्यक्ष के लिए ऐसी मारामारी हो रही कि 11 नेताओं ने इसके लिए नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है.

मुंगेर जिला सांगठनिक चुनाव के लिए पटना से प्रतिनियुक्त चुनाव प्रभारी भी अधिक संख्या में नामांकन होने के बाद सकते में आ गये. चुनाव प्रभारी मुंगेर में माथापच्ची करने से बचने के लिए मामला सीधे पटना पहुंचा दिया. अब भाजपा प्रदेश मुख्यालय से ही मुंगेर जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष का मनोनयन होगा.
बताया जाता है कि दो दिन पूर्व कौड़ा मैदान कुशवाहा मार्केट में भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया हुई. जिसमें जिला चुनाव प्रभारी हरेंद्र प्रताप सिंह ने भाग लिया. नामांकन से पूर्व आम सहमति बनाने का भरपूर कोशिश की गयी. लेकिन जिलाध्यक्ष बनने वालों की संख्या अधिक थी.
जिसके कारण आम सहमति नहीं बन पायी. जबकि जिलाध्यक्ष पद के लिए बेताब नेताओं को अकेले-अकेले कमरे में बुला कर आम सहमति बनाने का प्रयास किया गया. लेकिन हर कोशिश विफल रही. जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. इस बार जिलाध्यक्ष बनने में किसी प्रस्तावक व समर्थक की जरूरत नहीं थी. जिस कारण 16 लोगों ने जिलाध्यक्ष बनने के लिए नामांकन कराने का दावा ठोंका.
लेकिन कुछ वरीय नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने-आप को पीछे कर लिया. अंतत: 16 में से 11 नेताओं ने चुनाव प्रभारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. जिसमें वर्तमान जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता, पूर्व युवा भाजपा जिलाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, अमरीश सिंह उर्फ डिक्की सिंह, प्राणरंजन विकास, राजेश जैन, ओमप्रकाश ठाकुर, अरूण पोद्दार सहित अन्य शामिल हैं.
कहते हैं चुनाव प्रभारी
जिला चुनाव प्रभारी हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुंगेर जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 11 भाजपा नेताओं ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. पटना मुख्यालय में वरीय पदाधिकारियों द्वारा इस पर गहन चर्चा हो रही है. मुख्यालय से ही एक भाजपा नेता के नाम की घोषणा जिलाध्यक्ष पद के लिए की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें