17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यक्ति, समाज और राष्ट्र का निर्माण करना पत्रकारिता की जिम्मेदारी : स्वामी निरंजनानंद

मुंगेर : बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने कहा है कि व्यक्ति, समाज व राष्ट्र का निर्माण करना पत्रकारिता की जिम्मेदारी है. पत्रकार समाज के चिंतक होते हैं और उन्हें व्यक्ति, समाज व राष्ट्र को ध्यान में रखकर अपनी कलम चलानी चाहिए. जिसमें सत्य भी हो और समाज का मार्गदर्शन भी […]

मुंगेर : बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने कहा है कि व्यक्ति, समाज व राष्ट्र का निर्माण करना पत्रकारिता की जिम्मेदारी है. पत्रकार समाज के चिंतक होते हैं और उन्हें व्यक्ति, समाज व राष्ट्र को ध्यान में रखकर अपनी कलम चलानी चाहिए. जिसमें सत्य भी हो और समाज का मार्गदर्शन भी हो सके. तभी राष्ट्र भी सशक्त होगा.

वे रविवार को मुंगेर नगर भवन के प्रशाल में आयोजित आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र राष्ट्रीय सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह की अध्यक्षता मुंगेर सह भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त श्रीमती वंदना किनी ने की. जबकि मौके पर मुंगेर की मेयर रूमा राज, बिहार योग विद्यालय के स्वामी केवल्यानंद सहित अन्य मौजूद थे.
कार्यक्रम का आयोजन आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र फाउंडेशन एवं प्रेस क्लब मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. स्वामी निरंजनानंद ने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य बेहतर समाज का निर्माण करना है. इसके लिए जरूरी है कि पत्रकार सिर्फ समस्या ही न बतायें. बल्कि उसके समाधान का उपाय भी बतायें. तभी पत्रकारिता का सही स्वरूप सामने आ पायेगा.
पत्रकारिता बड़ा ही विवेकपूर्ण कार्य है और यह समाज के आशा की किरण है. लेकिन आज के दौर में फेक न्यूज की भी बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है जो सत्य से परे होता है. ऐसे खबरों से पत्रकारों को बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारतीय समाज की एक बड़ी ही विडंबना है कि हम हर कार्यों को लेकर सरकार पर निर्भर हो जाते हैं.
इन हस्तियों को किया गया सम्मानित
आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र राष्ट्रीय सम्मान समारोह-2019 में प्रो. रामजी सिंह को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गांधीवादी चिंतन के लिए सम्मानित किया गया. विकास कुमार झा को हिंदी पत्रकारिता, प्रसून कुमार मिश्र को जनसरोकार की बातों के बेहतर प्रस्तुतिकरण, पवन को कार्टून कला, गीतेश्वर प्रसाद सिंह को पत्रकारिता, दीपक कोचगवे को सक्रिय पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया.
जबकि सुबोध सागर को फोटो पत्रकारिता, रेखा तिवारी को लोक धुनों के संरक्षण, संजय कुमार झा को कागज के फूलों की कलाकारी, कौस्तुभ सरकार को ड्रिफ्ट वुड की कलाकृति, अनुमेह मिश्रा को तबला वादन, डॉ ओम प्रकाश साह ‘प्रियम्वद’ को शिक्षा व पत्रकारिता, जयशंकर मिश्र को साहित्य व समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया. इसके साथ ही डॉ प्रभा कुमारी को स्वास्थ्य सेवा, डॉ नवीन कुमार झा को प्राकृतिक चिकित्सा, अनुपम कुमारी को कृषि कार्य, त्रिपुरारी कुमार मिश्रा को नियमित रक्तदान, अंशु रश्मि को संगीत एवं संजीव कुमार उर्फ संजीव मंडल को समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें