19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों के ड‍्यूटी रोस्टर पर हस्ताक्षर को लेकर तनातनी

मुंगेर : भले ही सदर अस्पताल के चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने के नाम पर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी हो. किंतु अब प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक तथा नोडल पदाधिकारी के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सूत्रों की मानें तो सिविल सर्जन ने नोडल पदाधिकारी के कद तो इतना बढ़ा दिया है […]

मुंगेर : भले ही सदर अस्पताल के चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने के नाम पर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी हो. किंतु अब प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक तथा नोडल पदाधिकारी के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

सूत्रों की मानें तो सिविल सर्जन ने नोडल पदाधिकारी के कद तो इतना बढ़ा दिया है कि अस्पताल उपाधीक्षक उसके सामने काफी बौना साबित हो रहे. ऐसी ही स्थिति गुरुवार को तब बन गयी, जब अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुधीर कुमार द्वारा एसएनसीयू का ड्यूटी रोस्टर जारी कर हस्ताक्षर के लिए सिविल सर्जन के पास भेजा गया.
सूत्रों ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने ड्यूटी रोस्टर पर लिखित निर्देश देते हुए अस्पताल उपाधीक्षक को कहा कि इस पर नोडल पदाधिकारी का भी हस्ताक्षर करवाया जाये. जिस पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि यदि इस रोस्टर पर नोडल पदाधिकारी का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है तो फिर उन्हें ही प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक बना दिया जाये तथा हमें इस पद से विरमित किया जाये.
किंतु सिविल सर्जन ने अस्पताल उपाधीक्षक के बातों को गंभीरता से नहीं लिया और उस रोस्टर पर नोडल पदाधिकारी का भी हस्ताक्षर करवा लिया. यहां के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की मानें तो अस्पताल उपाधीक्षक तथा नोडल पदाधिकारी के टकराव की स्थिति में अस्पताल के स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं और भी बदहाल होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें