मुंगेर : बिहार के मुंगेर शहर में नीलम चौक स्थित एक बैट्री व्यवसायी को फोन कर बुधवार की रात अपराधी ने 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए कहा कि घर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा देंगे. अपराधियों ने फोन करने से पहले व्यवसायी के घर लगे सीसीटीवी कैमरा का केबल काट कर संपर्क भंग कर दिया. इधर, पीड़ित व्यवसायी राज कुमार जायसवाल ने कोतवाली थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत किया है.
बताया जाता है कि बुधवार की रात लगभग 11:38 व्यवसायी राज कुमार जायसवाल के मोबाइल नंबर 9431236943 पर मोबाइल नंबर 8252431403 से फोन आया और कहा कि मैं नक्सली बोल रहा हूं. पांच मिनट के अंदर छत पर से पांच लाख रुपया बांध कर तुम अपने घर के पीछे फेंक दो. इधर-उधर कॉल घुमाया तो आग लगेगा. मेरा चार आदमी नीलम चौक पर खड़ा है. हैंड फ्री कर पूरा परिवार को मेरी बात सुनाओ. तुम चंदन का भाई बोल रहा है. जो उखाड़ना होगा वह बाद में उखाड़ लेना. एक लेडीज और एक बच्ची का ऑपरेशन होना है. जिस पर 8 लाख रुपया खर्च होगा. तुम पांच लाख रुपया दो. नहीं दिया तो तकलीफ में आ जाओगे. मेरा आदमी तैयार है. पैसा नहीं दिया तो दुकान में लाखों का समान पड़ा हुआ है. पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा देंगे.
जब व्यवसायी बात करते हुए सीसीटीवी पर देखने का प्रयास किया तो उसका कैमरा काम नहीं कर रहा था. क्योंकि, कैमरा का तार फोन करने से पहले ही अपराधियों ने काट दिया था. घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी गयी. रात में पुलिस भी पहुंची. पीड़ित व्यवसायी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में शिकायत भी लिखित में दिया है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. जब उन्हें बताया गया कि कोतवाली में व्यवसायी ने लिखित शिकायत किया तो एसपी ने कहा कि बात करते हैं.

